Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Security forces killed 3 Naxalites in an encounter in Sukma, CM Sai congratulated the soldiers
सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के बार्डर एरिया में हुए एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने तीन माओवादियों को ढेर कर दिया है। यह मुठभेड़ नक्सल विरोधी अभियान के दौरान हुई, जिसमें डीआरजी, एसटीएफ और सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम शामिल थी। अधिकारियों के मुताबिक, अब तक तीन माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं, जबकि सर्चिंग अभियान जारी है।
सुरक्षाबलों की इस सफलता पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उन्हें बधाई दी है। सीएम साय ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा है कि, सुकमा एवं बीजापुर जिले के सीमावर्ती पालीगुड़ा-गुंडराजगुडेम क्षेत्र में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में अब तक 3 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। जवानों को मिली यह कामयाबी सराहनीय है। उनके अदम्य साहस को नमन करता हूं।
नक्सलवाद के खिलाफ सुरक्षाबल के जवान बहुत ही मजबूती से लड़ाई लड़ रहे हैं और उसके खात्मे तक यह लड़ाई जारी रहेगी। इसके लिए हमारी सरकार संकल्पित है।