Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Special update of Aishwarya-Abhishek amid divorce rumors: Couple will soon be seen together on the big screen
मुंबई। हाल ही में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय को लेकर कई तरह की चर्चाएं सामने आई हैं, जिसमें कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। कुछ आशंकाओं में तो दोनों के बीच तलाक की संभावना को लेकर भी चिंता जताई जा रही है।
बात दें कि, इस बीच एक ऐसी खबर आई है जो दोनों के फैंस को बेहद खुश कर देगी। खबरों के मुताबिक, मशहूर फिल्ममेकर मणिरत्नम एक ऐसी कहानी पर काम कर रहे हैं जिसमें अभिषेक और ऐश्वर्या मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। गौरतलब है कि फिल्म 'गुरु' में मणिरत्नम ने अभिषेक और ऐश्वर्या दोनों को कास्ट किया था। इसके बाद दोनों को फिल्म 'रावण' में भी साथ देखा गया। इस तरह मणिरत्नम की यह फिल्म अभिषेक और ऐश्वर्या की तीसरी फिल्म होगी।