Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Spiritual Mahakumbh of Chhattisgarh: Rajim Kumbh Kalp Mela will be organized 750 meters away from the Sangam.
राजिम। इस साल राजिम में कुंभ मेला संगम से 750 मीटर दूर आयोजित किया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन लक्ष्मण झूला और चौबे बांधा के बीच एक अस्थायी सड़क का निर्माण करेगा। राजिम कुंभ कल्प 12 फरवरी से 26 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। यह लगभग 21 वर्षों के बाद कुंभ मेले के स्थान में बदलाव का संकेत है, क्योंकि पहले यह संगम स्थल पर आयोजित किया जाता था।
अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, यहां आने वाले पर्यटकों के लिए वाहन पार्किंग की भी व्यवस्था की जाएगी। गरियाबंद जिला प्रशासन और छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल ने इस पहल के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं।
हाल ही में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राजिम कुंभ की तैयारियों पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई थी। इस बैठक में नए आयोजन स्थल का प्रस्ताव मुख्यमंत्री के समक्ष रखा गया, जिस पर उन्होंने अपनी सहमति जताई। उन्होंने राजिम कुंभ के आयोजन से जुड़े सभी विभागों और प्रशासनिक कर्मियों को आपस में बेहतर समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने श्रद्धालुओं के लिए परिवहन की व्यवस्था करने, सुरक्षा उपाय लागू करने और साफ-सफाई सुनिश्चित करने पर जोर दिया। खबरों के मुताबिक, लक्ष्मण झूला और चौबेबांधा के बीच मेले के लिए निर्धारित स्थान की स्थापना 2021 में भूपेश सरकार के कार्यकाल में की गई थी।
कुंभ मेले में महामंडलेश्वर, धर्मगुरु और कथावाचकों के साथ-साथ दूसरे देशों के संत भी शामिल होंगे। इसके अलावा, काशी, मथुरा, वाराणसी, अयोध्या, अमरकंटक और चित्रकूट से भी बड़ी संख्या में साधु-संतों के आने की उम्मीद है। अखाड़ों के अलावा शाही जुलूस और नागा साधु भी मौजूद रहेंगे।कुंभ और उससे जुड़ी कहानियों के बारे में श्रद्धालुओं और आने वाले मेहमानों को जानकारी मिले, इसके लिए राजिम मंदिर के चारों ओर परिक्रमा पथ बनाया गया है। इस पहल का उद्देश्य पर्यटन की तरह मेले को बढ़ावा देना है।