Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Stones pelted at Vande Bharat train during trial run in Mahasamund 3 coach glass broken 5 arrested including councillor brother
महासमुंद। महासमुंद जिले में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के ट्रायल रन के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया। इस पथराव की वजह से ट्रेन के तीन कोच के कांच टूट गए। बता दें कि, दुर्ग से विशाखापट्टनम के लिए केंद्र सरकार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरु कर रही है। 16 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरूआत करेगें। इसी लिए रेलवे द्वारा इसका ट्रायल रन किया जा रहा है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए RPF ने फौरन एक्शन लिया। जिसके बाद 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में से एक आरोपी पार्षद का भाई है। आरपीएफ अधिकारी के मुताबिक शुक्रवार को वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन था। इस दौरान महासमुंद जिले के बागबाहरा के पास कुछ लोगों ने ट्रेन पर पथराव कर दिया। जिसकी वजह से तीन कोच C2-10 , C4-1,C9-78 के कांच टूट गए। ट्रेन में मौजूद सपोर्टिंग पार्टी ने इसकी सूचना दी। जिसके बाद रेलवे पुलिस मौके के लिए रवाना हुई और 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान शिव कुमार बघेल, अर्जुन यादव, देवेंद्र कुमार, जीतू पांडे और सोनवानी है। ये सभी बागबाहरा के रहने वाले हैं। इनमें शिव कुमार बघेल का भाई पार्षद है। मामले में आरोपियों के खिलाफ रेलवे एक्ट की धारा 153 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।