Strike in banks on 24th and 25th March, strike of about 8 lakh employees
रायपुर। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) ने 24 और 25 मार्च को दो दिवसीय हड़ताल का ऐलान किया है। इस दौरान देशभर के बैंकों में पूरी तरह से कामकाज ठप रहेगा। उल्लेखनीय है कि 22 मार्च को चौथा शनिवार और 23 मार्च को रविवार है, जिसके बाद सोमवार और मंगलवार को बैंक यूनियंस की हड़ताल होगी। इस स्थिति में अगर आपके बैंक से जुड़े किसी भी काम को निपटाने की योजना है तो आपको 21 मार्च तक यह काम पूरा कर लेना चाहिए।
12 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल
यह हड़ताल यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस द्वारा 12 सूत्रीय मांगों को लेकर की जा रही है। इन प्रमुख मांगों में बैंकों में खाली पदों पर भर्ती, बैंकों में 5 दिन का कार्य सप्ताह लागू करना, अस्थायी कर्मचारियों को स्थाई नियुक्ति देना और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की गई है। इन मांगों को लेकर देशभर के 9 संगठन हड़ताल में शामिल हो रहे हैं, जिसमें करीब 8 लाख कर्मचारी और अधिकारी शामिल होंगे।
कर्मचारी और अधिकारियों की सुरक्षा पर जोर
अखिल भारतीय बैंक अधिकारी महासंघ (AIBOC) के राज्य सचिव गोपाल कृष्णा ने बताया कि हड़ताल के दौरान उनकी प्रमुख मांगों में बैंकों में रिक्त पदों की भर्ती, अस्थायी कर्मचारियों को स्थाई करना और बैंक कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना शामिल है। उन्होंने कहा कि बैंकों में सुरक्षा गार्ड केवल उन बैंकों में होते हैं जहां खजाना रखा जाता है, जबकि अन्य शाखाओं और एटीएम में सुरक्षा की व्यवस्था नहीं है। इसके अलावा, बैंकिंग प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने और फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन करने की भी मांग की गई है।
हड़ताल में शामिल होने वाले संगठन
इस दो दिवसीय हड़ताल में देशभर के नौ प्रमुख बैंकिंग संगठन शामिल होंगे, जिनमें ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज संगठन, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर कनफेडरेशन, नेशनल कनफेडरेशन ऑफ बैंक यूनियंस, बैंक एम्पलाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया, इंडियन नेशनल बैंक एम्पलाइज फेडरेशन, इंडियन नेशनल बैंक ऑफिसर्स कांग्रेस और बैंक वर्कर्स नेशनल ऑर्गनाइजेशन शामिल हैं।
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media