Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Suresh Chandrakar prime accused in journalist Mukesh Chandrakar murder arrested from Hyderabad
रायपुर। बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में बड़ी सफलता मिली है। पत्रकार की हत्या के बाद फरार चल रहे मुख्य आरोपी और ठेकेदार सुरेश चंद्राकर को एसआईटी की टीम ने हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया है। मैं जा रहा है कि हत्याकांड को अंजाम दिलवाने के बाद वह हैदराबाद अपने ड्राइवर के घर भाग गया था।
सुरेश की गिरफ्तारी के साथ ही, आरोपी की पत्नी को कांकेर जिले से गिरफ्तार किया गया है। सुरेश चंद्राकर को बीजापुर लाया जा रहा है, जहां आगे की कार्रवाई की जाएगी।
घटना के बाद से फरार रहे अन्य आरोपियों रितेश चंद्राकर, दिनेश चंद्राकर, और महेंद्र रामटेके को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। इन तीनों ने मिलकर मुकेश चंद्राकर की नृशंस हत्या की थी, जिसके बाद शव को सेप्टिक टैंक में छिपा दिया गया था। मुकेश की हत्या का कारण उनके द्वारा सड़क निर्माण में हुए भ्रष्टाचार पर की गई रिपोर्टिंग को बताया जा रहा है।
सुरेश चंद्राकर का अवैध निर्माण और कब्जे को लेकर भी प्रशासन ने कार्रवाई की है। ठेकेदार द्वारा सरकारी जमीन पर बनाए गए अवैध डंपिंग यार्ड को जेसीबी से हटाया गया है, और उनके कई बैंक खाते भी सीज कर दिए गए हैं। पुलिस और प्रशासन ने सुरेश चंद्राकर के खिलाफ विभिन्न कानूनी कार्रवाई करते हुए उनके अवैध कब्जे और संपत्ति पर नजर रखी है।
सुरेश चंद्राकर के खिलाफ एसआईटी की जांच जारी है, और मामले में गहन जांच की जा रही है। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि मामले में गहनता से जांच की जा रही है, और सुरेश चंद्राकर को कड़ी सजा दिलाने के लिए पूरी कोशिश की जाएगी।
मामला बीजापुर जिले के चट्टानपारा क्षेत्र में एक जनवरी को हुई थी, जब रितेश चंद्राकर ने मुकेश चंद्राकर को अपने फार्म हाउस बुलाकर उनकी हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी दिल्ली और हैदराबाद भाग गए थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया और अब मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर की गिरफ्तारी से मामले में एक बड़ा कदम आगे बढ़ा है।