Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Team of 11 elephants active in Salba Beat: Damage to crops, Forest Department alert
कोरिया। कोरिया जिले के बैकुंठपुर रेंज के सलबा बीट में 11 हाथियों का झुंड देखा गया है। बकीरा बहरा क्षेत्र में किसानों की धान की फसल को नुकसान पहुंचाने के बाद यह दल सलबा बीट के कंपार्टमेंट क्रमांक 481 में शरण लिए हुए है। वन विभाग की टीम प्रभावित क्षेत्रों में सतर्कता बरत रही है और ग्रामीणों को सुरक्षित रहने की सलाह दी गई है। अभी तक किसी भी तरह के मानव या पशु हताहत की खबर नहीं आई है। हालांकि, बकीरा के प्रभावित क्षेत्र में फसल नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, वन विभाग ने ग्रामीणों को जंगल में प्रवेश न करने तथा सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है। हाथियों के संभावित आवागमन के मार्गों के बारे में अनाउंसमेंट कर दिया गया है, जिसमें सलका, कैरिल धोवा, भंडार पारा तथा विशुनपुर शामिल हैं।
खड़गवां, चिरमिरी और बैकुंठपुर में वन विभाग के कर्मचारी लगातार निगरानी कर रहे हैं। विभाग का अनुमान है कि हाथियों का झुंड विशुनपुर के रास्ते शहर की ओर बढ़ सकता है। संभावित खतरे को देखते हुए सभी संबंधित गांवों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। किसी भी अप्रिय घटना की सूचना वन विभाग को तुरंत दी जाए। प्रभावित किसानों की फसल क्षति का आकलन जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा और उसके अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी।