Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
The accused who tried to rob the businessman are still out of police reach, FIR not registered even after 5 days
रायपुर। दलदल सिवनी में शुक्रवार रात एक कारोबारी से लूट की कोशिश नाकाम हो गई। घटना उस समय हुई जब कारोबारी शंकर अंदानी बाइक से घर लौट रहे थे और दो लुटेरे पीछे से आकर उन्हें रोकने का प्रयास किया। कारोबारी ने पहले यह समझा कि शायद कोई जान-पहचान वाला व्यक्ति है, लेकिन जैसे ही उनकी बाइक रुकी, लुटेरे उनके पास आए और आंखों में मिर्च पाउडर झोंकने की कोशिश की।
तब तक कारोबारी को खतरे का अहसास हो गया था और उन्होंने अपना सिर झुका लिया, जिससे लुटेरे उनका उद्देश्य पूरा नहीं कर सके। किसी तरह कारोबारी ने खुद को बचाया और पास के एक सोसायटी कार्यालय में घुसकर अपनी जान बचाई। कार्यालय में मौजूद लोगों को देखकर लुटेरे भाग खड़े हुए।
घटना के बाद कारोबारी ने उसी रात थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पांच दिन बाद भी केस दर्ज नहीं किया गया है। इस बीच कारोबारी दो-तीन बार थाने जा चुके हैं। शंकर अंदानी की पंडरी में दुकान है, और वे हमेशा अपनी बाइक से घर जाते हैं।