Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
'The attacker was very angry, if Saif had not come...' Kareena Kapoor told the entire incident in her statement to the police.
मुंबई। बॉलीवुड के जाने- माने अभिनेता सैफ अली खान पर हमले की कोशिश के मामले में मुंबई पुलिस की जांच जारी है। उनकी पत्नी अभिनेत्री करीना कपूर ने घटना के बारे में अपना बयान दिया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि, हमलावर बेहद गुस्से में था और उसने सैफ पर कई बार हमला किया, फिर भी उसने कुछ नहीं चुराया। करीना ने बांद्रा पुलिस को यह भी बताया कि सैफ ने हमलावर का अकेले ही सामना किया और अपने घर की सभी महिलाओं को सुरक्षा के लिए इमारत की 12वीं मंजिल पर भेज दिया।
करीना ने पुलिस को बताया कि, सैफ ने महिलाओं और बच्चों की रक्षा करने की कोशिश की। जब सैफ ने हस्तक्षेप किया, तो हमलावर उनके छोटे बेटे जहांगीर(Jeh) तक पहुंचने में असमर्थ था। करीना ने यह भी बताया कि हमलावर ने घर से कुछ नहीं चुराया, लेकिन वह बेहद आक्रामक था। उसने सैफ पर कई बार हमला किया, और हमले के बाद मैं इतनी डर गई कि मेरी बहन करिश्मा मुझे अपने घर ले गई।