Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
The first parliamentary session of the 18th Lok Sabha begins PM Narendra Modi took oath as MP
नई दिल्ली। 18वीं लोकसभा का पहला संसदीय सत्र सोमवार से शुरू चुका है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद भर्तृहरि महताब को लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ दिलाई है। वहीं, प्रोटेम स्पीकर भर्तहरि महताब ने लोकसभा के नेता और सांसद के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सदन के सदस्य के रूप में शपथ दिलाई। पीएम मोदी के शपथ लेने के बाद केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और अमित शाह को भी शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही बाकी सांसदों को भी शपथ दिलाई जा रही है।
केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद धर्मेंद्र प्रधान ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली। इसके साथ ही हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (HAM) के नेता जीतन राम मांझी और जेडीयू के नेता राजीव रंजन (ललन) सिंह ने सांसद के तौर पर शपथ ली है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ के बाद केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह, शिवराज सिंह चौहान और हरियाणा के करनाल से सांसद मनोहर लाल खट्टर को शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही जेडीएस के नेता एचडी कुमार स्वामी ने भी सांसद के तौर पर शपथ ली है।
देश की 18वीं लोकसभा सत्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सांसद के तौर पर शपथ ली है। प्रोटेम स्पीकर भर्तहरि महताब ने पीएम मोदी को शपथ दिलाई है। पीएम मोदी के शपथ लेने के बाद केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और अमित शाह ने सांसद के तौर पर शपथ ली है।
संसद सत्र से पहले पीएम मोदी ने मीडिया के सामने संबोधन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि संसदीय लोकतंत्र में आज का दिन गौरवशाली दिन है। आजादी के बाद पहली बार, शपथ ग्रहण समारोह हमारे अपने नए संसद भवन में हो रहा है। यह पुराने संसद भवन में होता था। इस महत्वपूर्ण दिन पर वह सभी नव-निर्वाचित सांसदों का हार्दिक स्वागत करते हैं और उन्हें बधाई देकर शुभकामनाएं भी देते हैं।