

Copyright © 2026 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Chhattisgarh: The rural landscape will change with the Vikasit Bharat Gram Yojana, an advanced version of MNREGA.
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में विकसित भारत ग्राम योजना और जनजागरण अभियान को लेकर एक प्रदेश स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला को राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यह योजना गांवों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
मनरेगा का अधिक प्रभावी स्वरूप
अरुण सिंह ने बताया कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वर्ष 2025 में लाया गया विकसित भारत ग्राम अधिनियम, मनरेगा का उन्नत और अधिक प्रभावी रूप है। पहले जहां ग्रामीण परिवारों को 100 दिन का रोजगार मिलता था, अब प्रत्येक परिवार को 125 दिन के रोजगार की कानूनी गारंटी दी जाएगी। इसके साथ ही मजदूरी का भुगतान सात दिनों के भीतर करने का प्रावधान किया गया है, जिससे भुगतान में देरी की समस्या खत्म होगी।
खेती को ध्यान में रखकर प्रावधान
उन्होंने कहा कि खेती-किसानी पर नकारात्मक असर न पड़े, इसके लिए बुआई और कटाई के समय 60 दिनों तक कार्य रोकने का भी प्रावधान रखा गया है। इससे किसानों और मजदूरों, दोनों के हित सुरक्षित रहेंगे।
सोशल मीडिया पर सतर्क रहने की अपील
कार्यशाला को संबोधित करते हुए भाजपा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल ने कहा कि सरकार के काम सकारात्मक हैं, लेकिन कुछ लोग सोशल मीडिया पर भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि सोशल मीडिया पोस्ट को बिना जांचे-परखे आगे न बढ़ाएं और सरकार के अच्छे कार्यों को जनता तक सही तरीके से पहुंचाएं।