Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
The sky rained down to welcome Team India after winning the T20 World Cup Fans gathered from the airport to the hotel T20 World Champions met the PM Victory Parade in Mumbai
नई दिल्ली। टी-20 विश्वकप जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम भारत लौट आई है। दिल्ली के एयरपोर्ट पर पहुंची भारतीय खिलाड़ियों का प्रशंसकों ने जोरदार तरीके से स्वागत किया। इसके बाद खिलाड़ी होटल पहुंचे और फिर प्रधानमंत्री मोदी से मिलने लोक कल्याण मार्ग पहुंचे हैं। बता दें कि, पीएम मोदी ने पिछले साल 50 ओवरों के विश्व कप फाइनल में मिली हार के बाद खिलाड़ियों से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया था और अब विश्व विजेता बनने के बाद सभी खिलाड़ी उनसे मुलाकात करने लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास पर पहुंच चुके हैं।
खिलाड़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिलेंगे और माना जा रहा है कि खिलाड़ी दोपहर का भोजन भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही करेंगे। इसके बाद सभी खिलाड़ी मुंबई के लिए रवाना हो जाएंगे।
टीम इंडिया की बारबाडोस से वतन वापसी पर केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने वीडियो पोस्ट किया और एक्स पर लिखा, “बारबाडोस की धरती पर तिरंगा लहराने वाली T20 विश्वकप विजेता हमारी भारतीय टीम का स्वेदश लौटने पर हार्दिक स्वागत। पूरा देश आपके सत्कार के लिए उत्सुक है।”
पीएम मोदी से मिलने के बाद खिलाड़ी चार्टर्ड फ्लाइट पकड़ कर मुंबई पहुंचेंगे, जहां टीम की विक्ट्री परेड होगी। मुंबई में लैंड करने के बाद सभी खिलाड़ी खुली बस में वानखेड़े स्टेडियम तक पहुंचेंगे। उसके बाद शाम शाम 5:00 बजे से मरीन ड्राइव और वानखेड़े स्टेडियम के बीच विक्ट्री परेड होगी।
बता दें कि, 29 जून 2024 को भारत ने साउथ अफ्रीका को टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में 7 रनों से हराया और 17 साल बाद इस फॉर्मेंट में विश्व चैंपियन बनी। ये फाइनल मुकाबला ब्रिजटाउन (बारबाडोस) के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में खेला गया था। लेकिन इस मुकाबले के बाद भारतीय टीम मौसम खराब होने की वजह से वहीं फंस गई थी और आज (गुरुवार-4 जुलाई 2024) की सुबह ही पूरी टीम भारत पहुंची है।