Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
The superintendent has been suspended in the case of a girl student giving birth to a child in the hostel
कोरबा : कोरबा में कन्या छात्रावास में 11वीं क्लास की छात्रा के मां बनने के मामले में ने एक्शन लिया गया है। कलेक्टर के निर्देश पर छात्रावास की अधीक्षिका जय कुमारी रात्रे को तत्काल निलंबित करने का आदेश दिया गया है। वहीं इस मामले में कलेक्टर ने टीम गठित कर जांच का निर्देश दिया है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ के पोड़ी-उपरोड़ा स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स हॉस्टल में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 11वीं कक्षा की छात्रा ने हॉस्टल के बाथरूम में बच्चे को जन्म दिया। रात 3.30 बजे जब छात्रा को प्रसव पीड़ा हुई, तो वह बाथरूम में गई। इसके बाद बार-बार वह आना-जाना करती रही और सुबह करीब 4 बजे नवजात बच्चा बाथरूम में ही बाहर आ गया।
छात्रा ने घबराहट में और बिना सोचे-समझे नवजात को बाथरूम की खिड़की से बाहर फेंक दिया, जिससे बच्चा ठंड में 8 बजे तक पड़ा रहा। हॉस्टल के बाहर बच्चे के रोने की आवाज सुनकर छात्राएं हैरान रह गईं। कुछ छात्राओं ने संदेह के आधार पर एक छात्रा के कपड़ों की तलाशी ली, और ब्लीडिंग की स्थिति को देखकर यह स्पष्ट हुआ कि नवजात उसी छात्रा का है।
इसकी जानकारी हॉस्टल अधीक्षिका और अन्य छात्राओं को तब लगी, और तत्काल जच्चा और बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रेफर किया गया। मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. राकेश वर्मा ने बताया कि नवजात का उपचार जारी है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।