सत्यसंधान, निर्वानप्रद, सर्वहित, सर्वगुण-ज्ञान-विज्ञानशाली। सघन-तम-घोर-संसार-भर-शर्वरी नाम दिवसेश खर-किरणमाली॥ सूर्यकुल भूषण श्री रामलला के ललाट पर सुशोभित भव्य 'सूर्य तिलक' आज अखिल राष्ट्र को अपने सनातन गौरव से आलोकित कर रहा है। जय जय श्री राम!
Tilak of Lord Shri Ram was done by sun rays, video will make the heart happy
लखनऊ। देश में आज रामनवमी का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। हर सनातनी धर्म ध्वजा लेकर शोभायात्रा निकाल रहे हैं। इस बार रामनवमी का त्योहार विशेष रहने वाला है। 500 वर्ष के लंबे संघर्ष के बाद आज पहली बार प्रभु श्री राम के जन्म स्थान अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर में भी यह पर्व मनाया जा रहा है। आज इस मौके पर रामलला को पीले रंग के वस्त्रों के अलावा सोने चांदी के सुंदर आभूषण पहनाएं गए हैं। रामनवमी के मौके पर श्रीराम को विशेष मुकुट, कुंडल, बाजू बंद, कमरबंद, गले का हाल पैजनिया पहनाई गई है। रामलला का ये भव्य रूप देखते ही बन रहा है।
पूरे देश और सनातनियों को जिस घडी की प्रतीक्षा थी, वह भी आ गई है। आज अयोध्या में राम लला का सूर्य तिलक हो गया है। करीब 4 मिनट तक रामलला की मूर्ति के मस्तक पर सूर्य की किरणें नजर आई। श्रीराम की भव्य तस्वीर देख भक्तगण भाव विभोर हो उठे।
प्रभु के सूर्य तिलक का वीडियो उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने साझा किया है। अपने एक्स अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि, सत्यसंधान, निर्वानप्रद, सर्वहित, सर्वगुण-ज्ञान-विज्ञानशाली। सघन-तम-घोर-संसार-भर-शर्वरी नाम दिवसेश खर-किरणमाली॥ सूर्यकुल भूषण श्री रामलला के ललाट पर सुशोभित भव्य 'सूर्य तिलक' आज अखिल राष्ट्र को अपने सनातन गौरव से आलोकित कर रहा है। जय जय श्री राम!
सत्यसंधान, निर्वानप्रद, सर्वहित, सर्वगुण-ज्ञान-विज्ञानशाली। सघन-तम-घोर-संसार-भर-शर्वरी नाम दिवसेश खर-किरणमाली॥ सूर्यकुल भूषण श्री रामलला के ललाट पर सुशोभित भव्य 'सूर्य तिलक' आज अखिल राष्ट्र को अपने सनातन गौरव से आलोकित कर रहा है। जय जय श्री राम!
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media