Today's T-20 match is dependent on generator
रायपुर। राजधानी के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच T-20 मैच खेला जायेगा। जिसके लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। लेकिन मैच के पहले स्टेडियम में बिजली का संकट खड़ा हो सकता है। बिजली विभाग ने पिछला बिल बकाया होने के कारण स्टेडियम की बिजली काट दी है। बताया जा रहा है कि स्टेडियम का लगभग 3 करोड़ से ज्यादा का बिल भुगतान नहीं हुआ है।
जानकारी के अनुसार, आज 5 मैचों की T-20 सीरीज का चौथा मुकाबला राजधानी में खेला जायेगा। जिसे लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई। लेकिन इसी बीच अचानक स्टेडियम की बत्ती गुल हो गई। दरसअल बीते कई सालों का बिजली बिल नहीं चुकाया गया। बताया जा रहा है कि बकाया बिल करीब 3 करोड़ के आसपास है।
वही दूसरी तरफ स्टेडियम की बिजली काटे जाने के बाद छत्तीसगढ़ क्रिकेट स्टेडियम ने जनरेटर की व्यवस्था कर ली है। उनका कहना है कि बिजली होने के वावजूद उन्हें एक जनरेटर की जरुरत पड़ती थी। लेकिन इस बार उन्होंने 2 जनरेटर की व्यवस्था की है।
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media