Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Urban body and panchayat elections will be held simultaneously in Chhattisgarh: Deputy Chief Minister Arun Saw
रायपुर: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ कराने की घोषणा उपमुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का यह उद्देश्य है कि चुनाव एक साथ कराए जाएं, जिससे समय और संसाधनों की बचत हो सके।
अरुण साव ने कहा कि यदि नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव अलग-अलग कराए जाते हैं तो 80 दिनों का समय लगता है, लेकिन यदि दोनों चुनाव एक साथ होते हैं तो यह पूरा कार्य सिर्फ 35 दिनों में समाप्त हो जाएगा। इस कदम से प्रशासनिक खर्चों में भी कमी आएगी और चुनावी प्रक्रिया को तेज़ी से पूरा किया जा सकेगा।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आरक्षण प्रक्रिया राज्य सरकार का अंतिम काम था, और अब चुनाव की घोषणा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जल्द ही की जाएगी।