Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Virats life in danger team canceled practice match due to security reasons
नई दिल्ली। आईपीएल में प्लेऑफ का दूसरा मुकाबला आज RCB और RR के बीच खेला जायेगा। इसी बीच RCB के स्टार प्लेयर विराट कोहली को जान से मारने की धमकी मिली है। जिसके बाद टीम ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले अपने प्रैक्टिस सेशन को रद्द कर दिया है। हालांकि, ग्राउंड पर राजस्थान राॅयल्स ने अपना प्रैक्टिस सेशन जारी रखा। इसके अलावा इस धमकी के बाद राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने राजस्थान राॅयल्स के खिलाफ मैच से पहले आयोजित होने वाली प्री-मैच काॅन्फ्रेंस को भी रद्द कर दिया है।
रिपोर्ट्स की माने तो गुजरात पुलिस के अधिकारियों के हवाले से संकेत दिया कि आरसीबी द्वारा अपना अभ्यास सत्र रद्द करने, और दोनों पक्षों द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करने का प्राथमिक कारण विराट कोहली के लिए सुरक्षा खतरा था।
गुजरात पुलिस ने आतंकवादी गतिविधियों के संदेह में सोमवार रात अहमदाबाद हवाई अड्डे से चार लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने कथित तौर पर चारों आरोपियों के ठिकाने की तलाशी के बाद हथियार, संदिग्ध वीडियो और टेक्स्ट संदेश भी बरामद कर लिए हैं।