Weather changed in Chhattisgarh: Yellow alert in 7 districts
रायपुर: छत्तीसगढ़ में मौसम ने अचानक करवट ले ली है। राज्य के सात जिलों — बेमेतरा, बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, कोरबा और मुंगेली — के लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में अगले 24 घंटे के भीतर गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, राज्य के 19 जिलों में भी हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले दो दिनों में तापमान में 2 डिग्री तक गिरावट आ सकती है, जिसके बाद इसमें 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है।
बस्तर में ओले, उड़े छप्पर
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम के चलते बस्तर संभाग के कई हिस्सों में रविवार को तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई। कोंडागांव में तेज हवाओं और बारिश के कारण कई घरों के छप्पर उड़ गए और सड़कों पर पानी भर गया, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ।
रायपुर में 40 के पार पहुंचेगा पारा
राजधानी रायपुर में सोमवार को धूप-छांव वाला मौसम रहने की संभावना है। अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के आस-पास रहेगा। रविवार को रायपुर का तापमान 39.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 0.5 डिग्री ज्यादा रहा।
बिलासपुर में गर्मी से राहत
बिलासपुर में रविवार को लोगों को तेज गर्मी से थोड़ी राहत मिली। यहां का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 3 डिग्री कम था। रात का तापमान 24.7 डिग्री रहा। मौसम विभाग के अनुसार यहां अगले दो दिनों में तापमान में और गिरावट दर्ज हो सकती है।
सरगुजा संभाग में भी तापमान गिरा
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर सरगुजा संभाग में भी दिखा। रविवार को अंबिकापुर में अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री कम रहा। हालांकि, न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से थोड़ा अधिक था।
अगले कुछ दिन और बदल सकता है मिजाज
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दिनों में मौसम का मिजाज फिर बदल सकता है। गरज-चमक के साथ बारिश और हवाएं कुछ और जिलों को प्रभावित कर सकती हैं, जिससे तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहेगा।
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media