Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
When the bilaspur collector avnish sharan became the patient and the children became the doctors
बिलासपुर। सिम्स जैसे सरकारी अस्पताल का कायाकल्प करने वैर भ्रष्टाचार में लिप्त सरकारी कर्मचारियों पर अक्सर सख्त एक्शन लेने वाले बिलासपुर जिले के चर्चित कलेक्टर अवनीश शरण का एक दूसरा कोमल पहलू सबके सामने आया। बेहद सरल स्वभाव वाले कलेक्टर अवनीश शरण आज शहर के तारबहार और लिंगियाडीह स्थित दो आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंचे। यहां से उनकी बेहद खूबसूरत तस्वीर सामने आई।
यहां वे बच्चों से स्वास्थ्य जांच कराते नजर आए।उन्होंने डॉक्टर का रोल निभा रहे नन्हे मुन्ने बच्चों से अपना जांच करवाया।
उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र में परोसे जा रहे भोजन, पढ़ाई लिखाई व उपलब्ध मनोरंजन के साधनों का जायजा लिया और बच्चों से स्नेहपूर्वक बातचीत की।
आंगनबाड़ी केंद्र में अपने समक्ष आयुष्मान कार्ड बनवाकर हितग्राही को खुद कार्ड वितरित किया। दोनों केंद्रों में 25 - 30 आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके थे। कलेक्टर ने उपस्थित कार्यकर्ताओं और बच्चों के अभिभावकों से कहा कि आंगनबाड़ी के सभी बच्चों का सिकल सेल जांच कराया जाएगा। इसके अलावा केंद्र पर ही बच्चों के जाति, आय, निवास और जन्म प्रमाण पत्र बना कर दिए जाएंगे। इसके लिए विस्तृत कार्य योजना जिला प्रशासन द्वारा तैयार की जा रही है। आंगनबाड़ी केंद्र पर ही आयुष्मान कार्ड बनाने की योजना पर कलेक्टर ने खुशी जाहिर की और अच्छे कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं और सुपरवाइजरों को गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में सम्मानित किए जाने की घोषणा की।