Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
chhatteesagadh ka mantrimandal vistaar bana pahelee kya banegen teen mantree teesare par saspens kya chit khilaayegee gul
रायपुर । छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्रियों के दो पद ख़ाली हैं । मुख्यमंत्री पिछले साल जब दिसम्बर में दिल्ली से लौटे थे तो विमानतल पर पत्रकारों के सवाल पर सीएम ने थोड़े इंतज़ार की बात कही थी। सवाल दो थे कि मंत्रिमंडल का विस्तार कब हो रहा है और क्या हरियाणा की तर्ज़ पर प्रदेश में क्या 13 मंत्री होंगें। मंत्रिमंडल के विस्तार की सुगबुगाहट के बीच पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन से राजकीय शोक के कारण सारे सरकारी आयोजन निरस्त हो गए। फिर सीएम की राज्यपाल से मुलाक़ात और शिवप्रकाश की बैठक के बाद एक बार फिर विस्तार का माहौल बना और ऐसा लगा कि 4 या 5 जनवरी को शपथ हो ही जायेगी । दो नाम एकदम कम्फ़र्म बताए गए कि गजेन्द्र यादव और अमर अग्रवाल की एंट्री पक्की है तीसरे नाम को लेकर लगातार तरह-तरह की बातें हो रही हैं । संकेत ऐसे मिल रहे हैं कि किरण सिंह देव को मंत्री बनाकर भाजपा का नया प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी वर्ग से बना दिया जायेगा। वहीं विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह का कैम्प राजेश मूणत की ताजपोशी को लेकर आश्वस्त है। जानकार राजेश मूणत की सीट पक्की मान रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार एक अनोखे घटनाक्रम में प्रदेश के एक तेज़तर्रार नेता ने गृह मंत्री अमित शाह से उनके छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान मिलने की कोशिश की थी । शाह ने विषय जानकार उन तक एक चिट पहुँचायी । जिसमें दुर्ग में किसी से मिलकर अपनी बात रखने को कहा गया था। इसके बाद से नेताजी भी आश्वस्त लग रहे हैं ।
अब यदि मंत्री पद के दावेदारों की बात करें तो अमर अग्रवाल, धरमलाल कौशिक, अजय चंद्राकर, पुरन्दर मिश्रा, राजेश मूणत, विक्रम उसेण्डी, किरण सिंह देव और लता उसेण्डी के नाम प्रमुखता से चल रहे हैं। यदि तीन मंत्री में से दो मंत्रियों के नामों में अमर अग्रवाल और गजेन्द्र यादव की सीट पक्की है तो तीसरे नाम के रुप में कौन है जो फ़िलहाल डार्क हॉर्स है। जिसका नाम अप्रत्याशित रुप से ऊपर आ सकता है।
छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ कार्टूनिस्ट त्र्यंबक शर्मा ने मंत्रियों के नामों के संभावित दावेदारों की वर्ग पहेली बनायी है जो उनके नाम पर आधारित है ,ऐसे में जब तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो जाता तब पर राजनेता, राजनीति के पंडित और मीडिया के लोग इस वर्ग पहेली के आधार पर संभावनाओं के घोड़े दौड़ा सकते हैं ।
सूत्रों के मुताबिक़ इस सप्ताह के अंत तक मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाना चाहिए । हाउस और भवन दोनों की तैयारी पूरी है ।बस इंतज़ार ऊपर से हरी झंडी का है ,क्योंकि नाम भी फ़ाइनल हो ही चुके हैं।