Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
iPhone users, pay attention! Are you also facing YouTube crashing problem on your phone? Google has given a direct solution for this!
टेक डेस्क। अगर आपके भी iPhone पर YouTube ऐप बार-बार क्रैश हो रहा है, तो अब आपको इस समस्या से परेशानी होने की कोई जरुरत नहीं है! कई यूज़र्स है, जिन्हे इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन अब अच्छी बात यह है कि, Google ने खुद इसका समाधान बताया है। घबराइए मत, यह कोई बड़ी टेक्निकल चीज़ नहीं है, बल्कि कुछ आसान से स्टेप्स हैं, जिन्हें फॉलो करके आप अपनी इस परेशानी को चुटकियों में दूर कर सकते हैं।
दरअसल, यह समस्या YouTube ऐप के एक पुराने वर्जन की वजह से हो सकती है। Google के अनुसार, इस समस्या का मुख्य कारण ऐप में मौजूद एक बग था जिसे उन्होंने ठीक कर दिया है। समाधान बहुत आसान है, आपको बस अपने YouTube ऐप को अपडेट करना होगा।
ऐप स्टोर (App Store) खोलें: अपने iPhone पर ऐप स्टोर पर जाएं।
सर्च करें YouTube: ऐप स्टोर में नीचे की तरफ "सर्च" (Search) ऑप्शन पर टैप करें और YouTube सर्च करें।
अपडेट करें ऐप: अगर YouTube के सामने "अपडेट" (Update) का बटन दिख रहा है, तो उस पर टैप करें, यदि "ओपन" (Open) दिख रहा है, तो इसका मतलब है कि आपका ऐप पहले से ही अपडेटेड है।
अगर ऐप अपडेट करने के बाद भी आपको समस्या आ रही है, तो कुछ और चीज़ें हैं जो आप ट्राई कर सकते हैं, जैसे ..
iPhone को रीस्टार्ट करें: कई बार फ़ोन को एक बार बंद करके चालू करने से भी छोटी-मोटी दिक्कतें ठीक हो जाती हैं।
YouTube ऐप को री-इंस्टॉल करें: ऐप को अनइंस्टॉल करके दोबारा इंस्टॉल करना भी एक अच्छा उपाय हो सकता है. इससे ऐप का कोई भी करप्टेड डेटा हट जाएगा।
iOS अपडेट करें।
यह भी सुनिश्चित कर लें कि, आपके iPhone का ऑपरेटिंग सिस्टम (iOS) भी लेटेस्ट वर्जन पर अपडेटेड हो।
तो अब देर किस बात की? ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें और अपने iPhone पर बिना किसी रुकावट के YouTube वीडियो का आनंद लें!