Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Adani- Ambani fade away, this person donated the most for Ram Mandir
नई दिल्ली। अयोध्या में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा पूरी हो चुकी है। 500 वर्षों के संघर्ष के बाद रामलला अपने मंदिर (RAM MANDIR) में विराजमान हो गए है। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में देश के तमाम बड़ी हस्तियां शामिल हुई। भारत के सबसे बड़े कारोबारी Reliance इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अपने पूरे परिवार के साथ अयोध्या पहुंचे थे।
राम मंदिर देश - विदेश में मौजूद लाखों हिन्दुओं के सहयोग से बना है। देश के तमाम बड़े कारोबारियों ने भी दिल खोलकर मंदिर के लिए दान दिया है। किसी ने करोड़ों रुपये का दान दिया है तो किसी ने सैकड़ों किलो सोने (Ram Mandir Gold Donation) का दान किया है।
आइए जानते हैं राम मंदिर के लिए किसने कितना दान दिया है।
महावीर मंदिर पटना
महावीर मंदिर ने राम मंदिर के लिए 2 - 2 करोड़ रुपए (Ayodhya Ram Temple Donation) करके कुल 10 करोड़ रुपए का दान किया है। यहाँ किसी मंदिर द्वारा दिया गया सबसे बड़ा दान है। वही पटना के महावीर मंदिर ने रामलला को सोने का धनुष और तीर भी भेट किया है।
मोरारी बापू ने दिया इतना दान
वही अगर किसी व्यक्ति द्वारा दिए गए दान की बात करे तो, राम मंदिर को सबसे ज्यादा दान (Ram Mandir Donation) आध्यात्मिक गुरु और कथावाचक मोरारी बापू ने दिया है। इन्होंने राम मंदिर के लिए 11.3 करोड़ रुपये का दान दिया है। वहीं राम मंदिर के लिए गुजरात के हीरा कारोबारी गोविंदभाई ढोलकिया ने 11 करोड़ रुपये का दान दिया है।
अंबानी परिवार ने किया इतने करोड़ का दान
मुकेश अंबानी के परिवार (Mukesh Ambani Family Donation) ने राम मंदिर के लिए 2.51 करोड़ रुपये का दान दिया है। इसकी जानकारी खुद अंबानी परिवार ने दी है। वही मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन मुकेश अंबानी अपनी पत्नी नीता अंबानी (Nita Ambani), बेटी ईशा और दामाद आनंद पीरामल, आकाश और अनंत, श्लोका मेहता और राधिका मर्चेंट भी अयोध्या पहुंचे हुए थे।
सूरत के कारोबारी ने किया सबसे ज्यादा दान
सूरत के हीरा कारोबारी दिलीप कुमार लाखी ने राम मंदिर के लिए 101 किलो सोने (Gold Donation to ram mandir) का दान किया है। इसकी कीमत 68 करोड़ रुपये आंकी जा रही है. बताया जा रहा है कि इस सोने का उपयोग दरवाजों, त्रिशूल और डमरू में किया गया है।
11 करोड़ का मुकुट
सूरत कारोबारी मुकेश पटेल ने भगवन राम को सोने का मुकुट दान किया है। जिसकी कीमत 11 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इसका वजन 6 किलोग्राम है. इसमें 4 किलो सोना है, जबकि हीरा और अन्य कीमती पत्थर जड़े हुए हैं।
गौतम अडानी ने किया गुप्त दान
देश के बड़े कारोबारी गौतम अडानी ने अपने दान की जानकारी सार्वजनिक नहीं की है। मिली जानकारी के मुताबिक अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी विल्मर ने फॉर्च्यून ब्रांड के साथ प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए प्रसाद तैयार किया है। इसके अलावा, गौतम अडानी ने कहा है कि अडानी ग्रुप इंडोलॉजी (Indology) में 14 छात्रों की पीएचडी को प्रायोजित करेगी।