Clashes at Aurangzeb tomb VHP Bajrang Dal declares If there is delay in removing the tomb we will do Kar Seva
मुंबई। महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र पर राजनीति तेज हो गई है। हिंदू संगठन लगातार संभाजी नगर स्थित मुगल शासक की कब्र को हटाने की मांग कर रहे हैं, वहीं विपक्षी दल भाजपा पर निशाना साध हैं।
इस बीच, ताजा खबर है कि कब्र हटाने को लेकर विश्व हिंदू परिषद सहित अन्य हिंदू संगठनों की मांग के बीच सोमवार को भारतीय पुरातत्व विभाग (ASI) की टीम संभाजी नगर में औरंगजेब की कब्र पर पहुंची।
इस बीच, शिवसेना उद्धव ठाकरे (UBT) ने पार्टी मुखपत्र ‘सामना’ में लेख लिखकर औरंगजेब की कब्र हटाने वालों को निशाने पर लिया है। ‘सामना’ में लिखा गया है कि ये लोग इतिहास और शौर्य परंपरा के दुश्मन हैं। कब्र तोड़ने की बात कही जा रही है। महाराष्ट्र में अशांति फैलाने की कोशिश की जा रही है।
वीएचपी और बजरंग दल ने औरंगजेब की कब्र हटाने के लिए सोमवार से जन अभियान शुरू कर दिया है। इस दौरान लोगों से तहसील दफ्तरों में जाकर मांग करने की अपील की जा रही है। वीएचपी और बजरंग दल ने धमकी दी है कि अगर कब्र हटाने में देरी हुई, तो वे कारसेवा करेंगे। महाराष्ट्र सरकार भी कब्र हटाने के पक्ष में है।
इधर विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल (Bajrang Dal) ने औरंगजेब की कब्र को तोड़ने का ऐलान कर दिया है। हिंदूवादी संगठनों के ऐलान के बाद प्रशासन ने औरंगजेब के कब्र की सिक्योरिटी बढ़ा दी है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवानों को तैनात किया गया है।
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media