Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
ICC foiled PCB dirty game gave its decision to take the Champions Trophy to POK
Champions Trophy 2024: पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने से इनकार किये जाने के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच माहौल गर्म है। बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि वो किसी भी हालत में पाकिस्तान का दौरा नहीं करेंगे। इसके बाद PCB ICC इसके पीछे का कारण पूछ रहा है। वही बीसीसीआई ने पहले ही सुरक्षा कारणों का हवाला दे दिया है। इसी कड़ी में PCB ने चैंपियंस ट्रॉफी के टूर का आयोजन किया था। इस टूर में चैंपियंस ट्रॉफी PoK के तीन शहरों में जानी थी। इसको लेकर अब ICC ने पीसीबी को बड़ा झटका दिया है।
ICC ने पीसीबी से साफ़ कह दिया है कि चैंपियंस ट्रॉफी कोई भी विवादित स्थान पर नहीं जाएगी। गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी 14 नवंबर को इस्लामाबाद पहुंची थी। इसके बाद 16 नवंबर से 24 नवंबर तक ट्रॉफी को पूरे पाकिस्तान में ले जाना था। इस बात की जानकरी PCB ने सोशल मीडिया पर दी थी। इस दौरान PCB ने कहा था कि चैंपियंस ट्रॉफी स्कार्दू, मरी, हुंजा और मुजफ्फराबाद जैसे स्थानों पर जाएगी।
इसमें से सिर्फ एक ही जगह पाकिस्तान का हिस्सा हैं। जबकि अन्य तीन जगह ( स्कार्दू, हुंजा और मुजफ्फराबाद) PoK में आते हैं। PCB ने ही इन तीनों स्थान को चुना था। पीसीबी की इस हरकत से बीसीसीआई का पक्ष और ज्यादा मजबूत हो गया है। फिलहाल अभी सभी की निगाह बीसीसीआई पर टिकी हुई हैं। बीसीसीआई की तरफ से इसको लेकर अभी तक कोई भी बयान नहीं आया है।
इससे पहले रिपोर्ट्स में पहले कहा गया था कि चैंपियंस ट्रॉफी को साउथ अफ्रीका में शिफ्ट किया जा सकता है। वहीं, आईसीसी ने 11 नवंबर को होने वाले मीटिंग को स्थगित कर दिया था। इसमें शेड्यूल का ऐलान होना था।