Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
MLA Devendra Yadav: Final warning to MLA Devendra from High Court, last chance to file reply
बिलासपुर। बलौदाबाजार हिंसा मामले में जेल में बंद भिलाई से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव ने चुनावी याचिका पर अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है। कई बार समयसीमा बढ़ाए जाने के बावजूद भी जवाब न देने पर हाईकोर्ट ने कड़ी नाराजगी जताई है। अब उन्हें जवाब देने के लिए अंतिम अवसर दिया गया है। हाईकोर्ट फिलहाल भाजपा नेता और पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे की चुनावी याचिका पर सुनवाई कर रहा है।
बता दें कि, भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय ने भिलाई विधानसभा चुनाव के नतीजों को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में चुनाव याचिका दायर की है। याचिका में आरोप लगाया गया है कि कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव ने चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है। इस आधार पर पांडेय ने हाईकोर्ट से यादव का निर्वाचन रद्द करने की मांग की है।
याचिकाकर्ता के वकील ने बताया कि जवाब दाखिल करने में देरी की वजह विधायक देवेंद्र यादव का बलौदाबाजार हिंसा मामले में जेल में बंद होना है। पिछली सुनवाई में भी उन्होंने यही वजह बताई थी। इस दौरान याचिकाकर्ता के वकील ने बताया कि विधायक सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। इस मामले में कोर्ट ने कड़ी नाराजगी जताई।
इस बार, प्रतिवादी के वकील ने वही दलील पेश की। याचिकाकर्ता के वकील ने अदालत को बताया कि विधायक के वकील ने जेल में उनसे आठ बार मुलाकात की थी, इन मुलाकातों के लिए विशिष्ट तिथियां बताईं। जवाब में, उच्च न्यायालय ने यादव का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील के प्रति कड़ी नाराजगी व्यक्त की।
हाईकोर्ट ने विधायक देवेंद्र यादव को जवाब दाखिल करने के लिए दस दिन का समय दिया है। साथ ही चेतावनी दी है कि जवाब दाखिल करने का यह आखिरी मौका होगा। अगर इस समय सीमा के भीतर जवाब नहीं दिया गया तो मामले की सुनवाई शुरू हो जाएगी। अगली सुनवाई 22 जनवरी को होगी।