Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बीते देर रात बुधवार यानी कल एक बड़े गौकशी के मामले का खुलासा हुआ। इस मामले में पुलिस ने तक़रीबन 06 लोगों को गिरफ्तार किया हैं। वहीं अब इस मामले में एक कांग्रेस नेता का भी नाम सामने आया हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोगों ने दावा किया हैं कि, इस घटना में सारा काम कांग्रेसी नेता और मोमिनपारा मस्जिद कमेटी के प्रेसिडेंट हैदर अली के संरक्षण में हुआ हैं। वहीं अब इस मामले को लेकर कथित आरोपी हैदर अली का भी बयान सामने आय़ा है। बता दें कि, कांग्रेस नेता हैदर अली ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा हैं कि, गोमांस तस्करी से मेरा कोई लेना-देना नहीं है। आरोप लगाने वाला शख्स नशे का आदी है। 4 महीने पहले नल कनेक्शन को लेकर मुझसे विवाद हुआ था। उन्होंने कहा कि, मैं कांग्रेस पार्टी से जुड़ा हुआ राजनीतिक व्यक्ति हूं। राजनीतिक छवि को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। कार्रवाई के लिए रायपुर एसपी को पत्र लिखा हूं।
आपको बता दें कि, राजधानी रायपुर के मोमिन पारा में एक घर में बहुत दिनों से गौकशी का काम हो रहा था। गौसेवकों को इसकी जानकारी लगातार मिल रही थी। इसके बाद संदिग्ध घरों की रेकी की गई। सूचना पक्की होने पर पुलिस के आला अधिकारियों ने घटना स्थल पर दबिश दी। वहीं देर रात बिजली चली जाने से कुछ आरोपी रात में ही भाग निकले थे। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें आज सुबह गिरफ्तार कर लिया है।
01. समीर मण्डल पिता साईफल मण्डल उम्र 36 साल निवासी नंदग्राम मधबापुर ग्राम जे एल नंबर 152 थाना कोतुलपुर जिला बांकुरा कलकत्ता पश्चिम बंगाल। हाल पता - दरगाह वाली गली मौदहापारा रायपुर।
02. खुर्शीद अली पिता गुलाम अली उम्र 30 साल निवासी मोमिनपारा दुलदुल गली के पास थाना आजाद चौक रायपुर।
03. मोह. मुन्तजीर हैदर उर्फ हैदर पिता खुर्शीद अली उम्र 30 साल निवासी डॉ. भागवत क्लिनिक के सामने मोमिन पारा थाना आजाद चौक रायपुर।
04. अशफाक अली पिता खुर्शीद अली उम्र 47 साल निवासी मोमिनपारा जे के किराया भण्डार के सामने थाना आजाद चौक रायपुर।
05. अरमान हैदर पिता खुर्शीद अली उम्र 28 साल निवासी मोमिनपारा दुलदुल गली हाण्डीपारा थाना आजाद चौक रायपुर।
06. मोह. ईरशाद कुरैशी पिता मोह0 रज्जाक कुरैशी उम्र 28 साल निवासी बिलाल नगर बोरियाखुर्द थाना टिकरापारा रायपुर।
इसे भी पढ़ें:- राजधानी रायपुर के मोमिनपारा में पकड़ाया गौ मांस, गौ रक्षकों ने किया हंगामा, पांच आरोपी गिरफ्तार..