

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Job Recruitment 2025: Recruitment for 10,000 posts in Kendriya Vidyalaya and Navodaya Vidyalaya, applications will start from November 14
नई दिल्ली। टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों पर नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) और नवोदय विद्यालय समिति (NVS) में हजारों रिक्त पदों पर भर्ती के लिए संयुक्त नोटिफिकेशन जारी किया है। फिलहाल शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी हुआ है, जबकि ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 14 नवंबर 2025 से शुरू होकर 14 दिसंबर 2025 तक चलेगी।
उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार CBSE, KVS या NVS की आधिकारिक वेबसाइट [cbse.gov.in](https://cbse.gov.in), [kvsangathan.nic.in](https://kvsangathan.nic.in) और [navodaya.gov.in](https://navodaya.gov.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
कुल पदों की संख्या- लगभग 10,000
सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय विद्यालयों में टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों पर कुल लगभग 10,000 वैकेंसी निकाली जा रही हैं।
इनमें से करीब 7,500 पद शिक्षकों के लिए और 1,700 पद नॉन-टीचिंग स्टाफ के लिए होंगे।
पदवार रिक्तियां (संभावित)
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT): 7,444 पद
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT): 1,712 पद
प्राइमरी टीचर (PRT): 1,891 पद
PRT म्यूजिक: 75 पद
कनिष्ठ सचिवालय सहायक (JSA): 649 पद
वरिष्ठ सचिवालय सहायक (SSA): 501 पद
सहायक अनुभाग अधिकारी (ASO): 165 पद
प्रधानाध्यापक: 322 पद
योग्यता मानदंड
PRT (प्राइमरी टीचर)
12वीं में कम से कम 50% अंक और 2 साल का डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन या
12वीं में 50% अंक और 4 साल का B.El.Ed कोर्स या
12वीं में 50% अंक और 2 साल का स्पेशल एजुकेशन डिप्लोमा
CTET पेपर-1 पास होना अनिवार्य
हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यम में पढ़ाने की क्षमता जरूरी
TGT (ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर)
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन और B.Ed अनिवार्य
CTET पेपर-2 पास होना आवश्यक
आयु सीमा
PRT: अधिकतम 30 वर्ष
TGT: अधिकतम 35 वर्ष
PGT: अधिकतम 40 वर्ष
(आरक्षण श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।)
चयन प्रक्रिया
इस बार भर्ती प्रक्रिया को और पारदर्शी और प्रतिस्पर्धी बनाया गया है। उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों – प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा।
पहले चयन केवल लिखित परीक्षा और इंटरव्यू से होता था। हालांकि, इस नए पैटर्न की अंतिम पुष्टि डिटेल्ड नोटिफिकेशन जारी होने के बाद की जाएगी।
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू होने की तिथि: 14 नवंबर 2025
आवेदन की अंतिम तिथि: 14 दिसंबर 2025
ऑनलाइन आवेदन: cbse.gov.in, kvsangathan.nic.in, navodaya.gov.in