Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Stock market started with a bang, Sensex rose 477 points, Nifty at new all-time high.
नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार ने आज धमाकेदार शुरुआत की है। शुक्रवार को सेंसेक्स 477 अंकों तक उछला है। वहीं निफ्टी भी 22750 का स्तर पार करते हुए 22800 के नए हाई पर पहुंच गया। हालांकि, सेंसेक्स अपने ऑल टाइम हाई से कुछ अंक दूर है। बीएसई सेंसेक्स 446 अंक या 0.60 प्रतिशत बढ़कर 75,057 अंक और निफ्टी 128 अंक या 0.67 प्रतिशत बढ़कर 22,782 अंक पर बना हुआ है।
लकैप और मिडकैप दोनों इंडेक्स में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। ऑटो, पीएसयू, फिन सर्विस, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी, मीडिया, एनर्जी और इन्फ्रा इंडेक्स में हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं।
सेंसेक्स में बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, टाटा स्टील, जेएसडब्लू स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, विप्रो, एक्सिस बैंक, टीसीएस, सन फार्मा, टाटा मोटर्स, एसबीआई, पावर ग्रिड, एमएंडएम, कोटक महिंद्रा बैंक, टाइटन कंपनी, इन्फोसिस, इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स, रिलायंस, अल्ट्राटेक सीमेंट , एचसीएल टेक, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, एचडीएफसी बैंक और आईटीसी गेनर्स की लिस्ट में है। भारती एयरटेल, एलएंडटी, मारुति सुजुकी, टेक महिंद्रा और नेस्ले लूजर्स की लिस्ट में है।