Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
There was an increase in the prices of gold and silver in many cities of India, the effect is visible in the international market.
नई दिल्ली। इस समय देश में सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है, कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं। कमोडिटी मार्केट और बुलियन मार्केट में सोने और चांदी की कीमतें अलग-अलग हैं। देश के शहरों के खुदरा बाजार में सोने की कीमत एक बार फिर 75,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गई है। हालांकि, एमसीएक्स पर यह अभी इस कीमत से नीचे बिक रहा है। राजधानी दिल्ली में सोना 75,000 रुपये से ज्यादा पर बिक रहा है।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर बढ़ रही है। अगस्त कॉन्ट्रैक्ट में सोने का भाव 242 रुपये यानी 0.33% बढ़कर 74379 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर सितंबर कॉन्ट्रैक्ट में चांदी का भाव 370 रुपये यानी 0.40% बढ़कर 92312 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट पर पहुंच गया है।
इंटरनेशनल बाजार में कॉमैक्स पर सोने का भाव 13 डॉलर यानी 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 2,473.15 डॉलर प्रति औंस पर है। कॉमैक्स पर चांदी 0.248 डॉलर यानी 0.81 फीसदी की बढ़त के साथ 30.622 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है। सोने और चांदी की कीमतों पर वैश्विक अस्थिरता का असर देखा जा रहा है, जिससे ये सुरक्षित निवेश विकल्प बन गए हैं और इनकी मांग में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।