बलरामपुर जिले के लहसुन पाट बना 'शिमला'! आज(शुक्रवार) सुबह जमकर गिरे ओले, और कई इलाकों में बारिश। किसानों की बड़ी चिंता #Chhattisgarh #WeatherUpdate #cgweather @NWSWPC @shireesh2002
18 kutcha houses collapsed in Balrampur due to hailstorm 30 acres of crops destroyed in four villages total 5 killed in different incidents
बलरामपुर। शुक्रवार को मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला। बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ व सामरी इलाके में भारी ओलावृष्टि हुई। करीब एक घंटे तक छोटे व मध्यम आकार के ओले गिरे। खेत से लेकर मैदान में बर्फ की चादर बिछ गई। ओले गिरने से खेतों में लगी गेहूं, सरसों, अरहर के अलावा मिर्च, टमाटर की फसल को नुकसान पहुंचा है। इसके बाद बारिश ने भी पेरशान किया। शंकरगढ़ के तहसीलदार मोहन भारद्वाज ने कहा कि ओलावृष्टि के साथ बारिश हुई है।
मौसम में हुए अचानक बदलाव का सबसे ज्यादा असर बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ व सामरी इलाकों में देखने को मिला। बादल गुरुवार से ही छा रहे थे, लेकिन शुक्रवार सुबह 8 बजे अचानक आसमान से छोटे और बड़े साइज के ओलावृष्टि ने पूरे इलाके को बर्फ की सफेद चादर में ढंक दिया। इसका सबसे ज्यादा असर सामरी के अलावा शंकरगढ़ के लहसूनपाट और कोठली इलाके में देखा गया है। चार गांव में 30 एकड़ से अधिक जमीन में लगी फसल नष्ट हो गई है।
वहीं इस ओलावृष्टि और भारी बारिश की वजह से कोठली में 18 कच्चे मकान के खपरैल छतें टूट गईं और बरामदा व कमरे में ओले की मोटी परत जम गई। इससे कमरे में रखा सामान पूरी तरह भीग गया। खेतों में लगी फसल पूरी तरह नष्ट हो गई। वहीं अंबिकापुर में भी दोपहर बाद रुक-रुक बूंदाबांदी होती रही। इससे मौसम पूरी तरह ठंडा हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के अलावा बंगाल की खाड़ी में चक्रवात बना है। इससे नम हवा आ रही है और बारिश हो रही है।
शुक्रवार की सुबह आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 2 बच्चे बाल-बाल बच गए। जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में शुक्रवार की सुबह से ही मौसम ने ने करवट ली। गरज के साथ बारिश हुई। इस बीच सुबह करीब 10.45 बजे मनेंद्रगढ़ शहर से लगे ग्राम पंचायत चौनपुर में वार्ड क्र. 3 निवासी 50 वर्षीया मनमती अपने घर के आंगन में काम कर रही थी। आंगन में 2 बच्चे भी उसके आसपास खेल रहे थे, तभी आकाशीय बिजली गिरने से महिला उसकी चपेट में आ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
जिले में शुक्रवार को खराब मौसम ने कुछ घंटों में लोगों को हलाकान कर दिया। दोपहर को अचानक मौसम बदला गया। काले बादल छाए और जमकर बारिश हुई। तेज आंधी तूफान के साथ बारिश होने से कई जगहों पर पेड़ व बिजली के खंभे गिर गए। शिवरीनारायण-बिलासपुर मार्ग पेड़ गिरने से कुछ देर के लिए बाधित हुआ। वहीं नवागढ़ के पकरिया में पेड़ के पास दो युवक आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई। दूसर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए सीएचसी पामगढ़ में भर्ती करवाया गया।
रायपुर, बालोद, बलौदाबाजार, बेमेतरा, दुर्ग, महासमुंद और राजनांदगांव समेत कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हुई। इस बीच अलग-अलग चार घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई। गुरुवार शाम को बिजली गिरने से बलरामपुर में एक की और MCB में एक महिला और जांजगीर में एक व्यक्ति की जान चली गई।
वहीं कटघोरा में शुक्रवार की शाम एकाएक मौसम बदलने के साथ अंधड़ व बारिश हुई। इससे एक राइस मिल की निर्माणाधीन दीवार गिर गई। इस दौरान काम कर रहे दो मजदूरों की मलबे में दबने से मौत हो गई और 6 घायल हो गए।
बलरामपुर जिले के लहसुन पाट बना 'शिमला'! आज(शुक्रवार) सुबह जमकर गिरे ओले, और कई इलाकों में बारिश। किसानों की बड़ी चिंता #Chhattisgarh #WeatherUpdate #cgweather @NWSWPC @shireesh2002
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media