CG Weather Report: Temperatures rise in Chhattisgarh, Raipur and Bilaspur have the highest temperatures, rain and hailstorm expected in the next three days!
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा। हालांकि, अगले तीन दिनों में तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की कमी आने की संभावना है। इस बीच, आंधी, तेज हवाएं, ओले और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में राज्य में मौसम शुष्क रहा। इस दौरान रायपुर और बिलासपुर में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 38.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 14.0 डिग्री सेल्सियस रहा।
मौसम विभाग के अनुसार, आज राज्य में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की भी संभावना है, आज 20 मार्च को रायपुर शहर में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है। अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media