Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
5 hardcore Naxalites including a woman surrendered in Sukma
सुकमा। छत्तीसगढ़ शासन की ”छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति’’ एवं ‘‘नियद नेल्ला नार’’ योजना से प्रभावित होकर सुकमा में एक महिला समेत 5 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। आत्मसमर्पण करने वाले 2 पुरूष नक्सलियों पर 2-2 लाख यानि कुल 04 लाख रूपये का इनाम घोषित है। नक्सलियों को आत्मसमर्पण करने के लिए प्रोत्साहित कराने में 223 वाहिनी सीआरपीएफ आसूचना शाखा के जवानों ने विशेष भूमिका निभाई।
01. माड़वी नंदा
02. मड़कम माड़ा
03. महिला कवासी पाले
04. मड़कम दषरू
05. मड़कम नंदा
बता दें कि, उपरोक्त सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को ‘‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति’’ के प्रोत्साहन राशि व अन्य सुविधायें प्रदान किये जायेगें।