Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
5 workers died after being crushed by crane in Siltara factory of Raipur
रायपुर। इस वक्त राजधानी रायपुर के सिलतरा से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक फैक्ट्री में क्रेन से दबकर 2 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार देर रात हिंदुस्तान कॉइल्स लिमिटेड प्लांट ( HCL) में क्रेन से दबकर 2 मजदूरों की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि यह दर्दनाक हादसा प्लांट में क्रेन टूटने की वजह से हुआ।
शुरुआती जानकारी के अनुसार HCL प्लांट में क्रेन टूटने से मजदूर जितेन्द्र श्रीवास, सोनू राय की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने प्रबंधन से की पूछताछ की। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अंबेडकर अस्पताल भेजा गया।
जानकारी के मुताबिक, मरने वालों में एक मजदूर बिहार का था, जिसका नाम सोनू राय उम्र 30 वर्ष है। वहीं, दूसरे मजदूर का नाम जितेंद्र श्रीवास उम्र 32 वर्ष था। जो बिलासपुर का रहने वाला था। दोनों मजदूर क्रेन ऑपरेटर का काम करते थे। ये दोनों किराये के मकान में रहते थे। इनकी नाइट में ड्यूटी लगी हुई थी। इसी दौरान हुए हादसे में इनकी मौत हो गई है।
सिलतरा चौकी के प्रभारी के मुताबिक, यह घटना देर रात करीब 12 से 12.30 बजे के आस-पास हुई। हिंदुस्तान कॉइल्स लिमिटेड प्लांट में हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, क्रेन में गर्म लोहे के लावे को एक जगह से दूसरी जगह ट्रांसफर किया जा रहा था। ट्रांसफर का काम चल ही रहा था, इसी दौरान क्रेन टूट कर जमीन पर गिर गई। इस दौरान दोनों क्रेन ऑपरेटर गर्म लावे की चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस की टीम द्वारा इस मामले में प्लांट प्रबंधक से पूछताछ कर जानकारी हासिल की जा रही है।
बता दें कि रायपुर के औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा में स्थित हिंदुस्तान कॉइल लिमिटेड कंपनी लोहे की प्लेट, एंगल और ब्लेड बनाने का काम करती है। काम के दौरान प्लांट का क्रेन टूट गया। जिसके कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ। फिलहाल क्रेन के मलबे में दबे ऑपरेटर्स के शवों को बाहर निकल लिया गया है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अंबेडकर अस्पताल भेजा गया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।
परिजनों का आरोप है कि उन्हें प्रबंधन द्वारा दोनों की मौत की सूचना नहीं दी गई, बल्कि साथी कर्मचारियों ने हादसे की सूचना दी। रात 2:00 बजे तक परिजनों को मृतकों को देखने नहीं दिया गया। देर रात तक मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम फैक्ट्री कर्मचारियों के साथ मलवा हटाने में जुटी थी। Csp अमन झा ने बताया कि हादसा किस कारण से हुआ या जांच का विषय है। दो लोगों की मौत हुई है। इधर पुलिस ने फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।