Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
MP News : Tragic accident in Khandwa tourist bus fell from the bridge 18 passengers injured
खंडवा। एमपी के खंडवा में आज रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। सुबह करीब 4 बजे एक यात्री बस पास के गांव थिथियाजोशी में आबना नदी पर बने पुल से नीचे गिर गई। इस हादसे में 18 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को 13 एंबुलेंस वाहनों से जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
रामनगर थाने के प्रभारी मनोज दवे के अनुसार, घटना में शामिल यात्री बस चौहान कंपनी की है और अमरावती से खंडवा आ रही थी। बस को इंदौर जाना था, तभी ठिठियाजोशी पुल पर यह दुर्घटना हुई। सभी घायलों को मामूली चोटें आई हैं।
सूचना मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई। घायलों में ज्यादातर रीवा, इंदौर और नागपुर के रहने वाले हैं। बस चालक प्रेम सिंह निवासी इंदौर को भी सिर में चोट लगी है। उसने बताया कि बस 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी। सुबह करीब साढ़े पांच बजे अंधेरा था और अचानक मोड़ आ गया। उसने गाड़ी को नियंत्रित करने का काफी प्रयास किया, लेकिन सड़क पर पानी होने के कारण बस फिसल गई और पलट गई।