Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CG News FIR registered against 9 members of a business family in the capital know the whole matter
रायपुर। राजधानी रायपुर के सिविल लाइन्स इलाके में गृहमंत्री विजय शर्मा के घर के सामने की जमीन पर एक पक्ष ने जबरन कब्ज़ा करने की कोशिश की। भंसाली परिवार ने इस जमीन पर 30 साल से अधिक समय से रह रहे कटेला परिवार को इस जमीन को छोड़ने की धमकी दी। भंसाली परिवार इस जमीन पर कब्ज़ा करने अपने साथ 50 से 60 लोगों को लेकर आया था। इन लोगों ने मुँह पर कपड़े बांध रखे थे। इन्होने कटेला परिवार के सदस्यों को जमीन खाली न करने पर जान से मारने की न सिर्फ धमकी दी, बल्कि कटेला परिवार की महिला सदस्य का गाला दबा कर उन्हें जान से मारने की कोशिश तक की गयी।
हैरानी की बात यह है कि इस मामले में जब पीड़ित पक्ष (कटेला परिवार) ने पुलिस ने रिपोर्ट लिखानी चाहि तो पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज करने से साफ़ इनकार कर दिया। पुलिस ने कहा- “वे (भंसाली परिवार) पहुँच वाले लोग है…” लेकिन कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद अब भंसाली परिवार के 9 सदस्यों पर FIR दर्ज हुई है।
बता दें कि, भंसाली परिवार रायपुर के एक बड़े ज्वेलर्स परिवार में गिना जाता है। लेकिन इस गुंडागर्दी के चलते पुलिस ने उनके परिवार के 9 सदस्यों के खिलाफ पुलिस FIR दर्ज कर ली है। इनके खिलाफ कोर्ट के आदेश के बाद 6 विभिन्न धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई है। जिनके खिलाफ FIR दर्ज हुई है उनके नाम इस प्रकार है-
मुकेश भंसाली- 55 वर्ष
जयंती भंसाली - 60 वर्ष
राजेंद्र भंसाली -57 वर्ष
संजय भंसाली- 55 वर्ष
गौरव भंसाली - 37 वर्ष
सिद्धार्थ भंसाली - 32 वर्ष
अंकित भंसाली - 25 वर्ष
सौरभ भंसाली- 32 वर्ष
छोटू भंसाली - 32 वर्ष
जानकारी के मुताबिक, लगभग तीन दशक से सिविल लाइन स्थित जमीन पर कब्जे को लेकर कटेला और भंसाली परिवार के बीच विवाद चल रहा है। दोनों के बीच का विवाद अभी न्यायालय में विचाराधीन है। बावजूद इसके अचानक भंसाली परिवार कोर्ट में केस जीत गए है ये दावा करते हुए जमीन पर कब्ज़ा करने पहुँच गया।
बता दें कि, इस बलवा के दौरान भंसाली परिवार बलपूर्वक जमीन पर कब्जा करने उनके घर के अंदर ट्रक लेकर पहुंचे और ट्रक से उत्तरने वाले लोगों ने पहले उनके घर के सीसीटीवी के कनेक्शन काट दिए, जो ये करते हुए सीसीटीवी कैमरे में दिखाई भी दे रहे हैं।
इस मामले में पीड़ित पक्ष प्रवीण कटेला ने inkquest.in से बातचीत में बताया कि, यह उनके परिवार पर पहला हमला नहीं है। भंसाली पिरवार की ओर से तीन दशकों में 3 बार और भी ऐसे हमले कर जमीन पर कब्ज़ा करने की कोशिश हुई है। लेकिन पुलिस की मदद से जैसे तैसे हम अबतक बचे हुए हैं। हालांकि, इस बार पुलिस का रवैया बेहद निराशाजनक रहा।