Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
A BJP councillor hit a contractor with a paper weight when he came to the municipal corporation office raipur to collect the tender form
रायपुर। छत्तीसगढ़ राजधानी रायपुर के नगर निगम जोन 9 कार्यालय में आज बवाल हो गया। यहां टेंडर फॉर्म लेने पहुंचे ठेकेदार ओम राठौर पर भाजपा पार्षद रोहित कुमार साहू ने हमला कर दिया। आरोप है कि पार्षद ने ओम राठौर को पेपर वेट से मारा, जिससे ठेकेदार की नाक में चोट आई। इसके बाद ठेकेदार ने शिकायत दर्ज करवाई और थाने पहुंचे। बताया जा रहा पार्षद रोहित साहू को भी चोट आई है। पार्षद भी एफआईआर दर्ज कराने मोवा थाना पहुंचे हैं।
यह विवाद सीसी रोड निर्माण के लिए जारी हुए टेंडर को लेकर था। पार्षद रोहित साहू नहीं चाहते थे कि ठेकेदार ओम राठौर उनके वार्ड में काम करें। इसी मुद्दे को लेकर दोनों के बीच गर्मागरम बहस हो गई।
गुरुवार को जब ठेकेदार ओम राठौर टेंडर फॉर्म लेने पहुंचे, तब पार्षद रोहित साहू मौके पर पहुंचे और विवाद शुरू हो गया। इसी दौरान रोहित साहू ने टेबल पर रखा पेपर वेट उठाया और ओम राठौर की नाक पर मार दिया, जिससे ओम की नाक से खून बहने लगा।
विवाद के बाद ओम राठौर ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें उसने कहा कि अगर उसे कुछ हो जाता है तो इसके लिए जिम्मेदार पार्षद रोहित साहू होंगे। ठेकेदार ने अपनी जान को खतरा बताया है।
ठेकेदार ओम राठौर का कहा है कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस वार्ड में पार्षद रोहित कुमार साहू पिछले 3-4 सालों से दादागिरी कर रहा है।वो जिसे कहता है उसे टेंडर दिया जाता है। मैंने टेंडर का फार्म भरा था, जो आज निकलना था। इसके लिए मैं जोन कार्यालय पहुंचा था। मैं अकेला था। सुनियोजित तरीके से पार्षद रोहित साहू ने मुझ पर हमला किया है।
पार्षद रोहित साहू ने कहा, मेरे परिवार में शादी है, इसका निमंत्रण देने जोन कार्यालय आया था। इसके पहले भी ठेकेदार ओम राठौर टेंडर को लेकर मेरे आफिस में आकर धमकी दे चुका है। काम दिलाने का दबाव भी डाला था। आज टेंडर को लेकर दो ठेकेदार जोन कार्यालय पहुंचे थे। इस दौरान ओम राठौर ने दूसरे ठेकेदार से पैसे की मांग की। मना करने पर ओम राठौर ने दादागिरी करते हुए मेरा मोबाइल छीन लिया। उसने धक्का मारा तो मैंने धक्का मारा तो उसे लगा है. मुझे भी चोट आई है। ऐसे ठेकेदारों से हम सुरक्षित नहीं है तो जनता कैसे सुरक्षित रहेगी। ठेकेदार के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराने पहुंचा हूं।