A grave sin was committed in Sandeshkhali, TMC government used all its power to save Shahjahan Sheikh'- PM Modi
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संदेश खाली को लेकर बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला है। पीएम ने कहा 'संदेशखाली में घोर पाप हुआ, टीएमसी सरकार ने शाहजहां शेख बचाने के लिए लगाई पूरी शक्ति' लगा दी है। 6 दिन के अंदर बंगाल में पीएम मोदी की ये तीसरी रैली है। इस रैली में संदेशखाली की महिलाएं भी शामिल हुईं।
पश्चिम बंगाल दौरे पर बारासात में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "संदेशखाली में घोर पाप हुआ है। वहां जो कुछ भी हुआ उससे किसी का भी सिर शर्म से झुक जाएगा लेकिन वहां की टीएमसी सरकार को आपके दुख से कोई फर्क नहीं पड़ता है। टीएमसी सरकार बंगाल की महिलाओं के गुनहगार को बचाने के लिए पूरी शक्ति लगा रही है पर पहले हाईकोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट से भी राज्य सरकार को झटका लगा है।"
पीएम ने आगे कहा कि, बीजेपी सरकार ने महिला हेल्पलाइन बनाई है। लेकिन टीएमसी सरकार बंगाल में इसे लागू नहीं होने नहीं दे रही है। टीएमसी सरकार महिलाओं का कभी भला नहीं कर सकती। लेकिन अब टीएमसी के माफियाराज को खत्म करने के लिए नारी शक्ति निकल पड़ी है।
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media