Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
MP News Bhopal court issued summons against senior Congress leader Rahul Gandhi
भोपाल। कांग्रेस के दिग्गज नेता और लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ भोपाल कोर्ट ने समन जारी किया है। कोर्ट ने उन्हें 9 मई को पेश होने के आदेश दिए हैं। पूरा मामला 2018 के मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से जुड़ा हुआ है।
जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला साल 2018 के मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से जुड़ा हुआ है। जहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने एक रैली में कहा था कि, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनके बेटे कार्तिकेय का नाम पनामा पेपर्स में है। इस बयान के बाद बवाल मच गया था। जिसमे बाद में उन्होंने शिवराज सिंह चौहान पर दिए बयान का खंडन किया, लेकिन कार्तिकेय पर कही बात को नहीं सुधारा।
इस पर कार्तिकेय ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया था, कार्तिकेय का आरोप है कि, 29 अक्टूबर 2018 को झाबुआ की रैली में राहुल गांधी ने झूठे और अपमानजनक बयान दिए थे। इससे उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा। मामला अब तक अनरजिस्टर्ड था, लेकिन कोर्ट ने इसे दर्ज कर लिया है। कोर्ट ने राहुल गांधी को समन जारी कर अब पेश होने को कहा है। राहुल गांधी को समन न्यायिक मजिस्ट्रेट तथागत याग्निक ने जारी किया है। जिसके बाद से ही दिल्ली की राजनीति में काफी उथल- पुथल का माहौल बना हुआ है।