

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Two Humayun Kabirs, one name creating confusion in two states; hundreds of calls for donations to the wrong person
मुर्शिदाबाद। पश्चिम बंगाल में इन दिनों एक ही नाम वाले दो नेताओं को लेकर लोगों में भारी भ्रम की स्थिति बन गई है। नाम है हुमायूं कबीर। दरअसल, तृणमूल कांग्रेस के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर (मुर्शिदाबाद) नई बाबरी मस्जिद की नींव रखने के बाद सुर्खियों में हैं, और इसी बीच चंदा देने वाले लोग गलती से टीएमसी के दूसरे विधायक हुमायूं कबीर (डेबरा, पश्चिम मेदिनीपुर) को फोन कर बैठते हैं।
बाबरी मस्जिद के लिए चंदे की अपील से बढ़ा भ्रम
बीते 6 दिसंबर को मुर्शिदाबाद के रेजिनगर क्षेत्र के बेलडांगा में नई बाबरी मस्जिद की नींव रखी गई। कार्यक्रम में विधायक हुमायूं कबीर (मुर्शिदाबाद) ने लोगों से चंदा देने की अपील की। इसके बाद प्रदेश ही नहीं, देशभर के अलग-अलग राज्यों से लोग चंदा देने को फोन करने लगे लेकिन नंबर मिलाया गया गलत विधायक को, जिनका नाम भी हुमायूं कबीर है और जो 200 किलोमीटर दूर डेबरा के विधायक हैं।
डेबरा विधायक के फोन पर 200 से ज्यादा कॉल
पश्चिम मेदिनीपुर के डेबरा से विधायक हुमायूं कबीर ने बताया कि दो दिनों में उनके पास 200 से ज्यादा कॉल आ चुके हैं। बिहार, झारखंड, यूपी, मुंबई, हरियाणा, राजस्थान और यहां तक कि विदेशों से लोग फोन कर “क्यूआर कोड भेज दीजिए” कह रहे हैं। उन्होंने कहा, “मुझे बार-बार समझाना पड़ रहा है कि मैं मुर्शिदाबाद वाला हुमायूं कबीर नहीं हूं। यह गलत पहचान का मामला है।”
93 लाख रुपए का ऑनलाइन चंदा
निलंबित विधायक हुमायूं कबीर (मुर्शिदाबाद) के सहयोगियों के मुताबिक, शनिवार को कार्यक्रम स्थल पर 11 दान पात्र रखे गए थे। रविवार शाम तक चार दानपात्र और नकदी से भरी एक बोरी की गिनती में 37.33 लाख रुपए नकद मिले। वहीं, क्यूआर कोड से अब तक 93 लाख रुपए ऑनलाइन चंदा जमा हो चुका है।
नाम एक, पहचान दो- लोगों में बढ़ा कन्फ्यूजन
एक ही नाम वाले दो विधायकों के चलते लोगों में भ्रम चरम पर है। मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद के लिए चंदा मांगा गया, लेकिन फोन डेबरा के विधायक के पास पहुंच रहे हैं। इससे डेबरा विधायक को लगातार आ रहे फोन से भारी दिक्कत हो रही है। फिलहाल दोनों नेताओं का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है और सोशल मीडिया पर भी यह नाम की समानता खूब सुर्खियां बटोर रही है।