

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
.jpg&w=3840&q=75)
Congress staged a unique protest in the Madhya Pradesh Assembly, targeting the government with the tagline 'a razor in the hands of a monkey'.
MADHYA PRADESH: मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन भी कांग्रेस विधायकों का जोरदार विरोध प्रदर्शन जारी रहा। भाजपा सरकार की नीतियों को जनविरोधी बताते हुए कांग्रेस ने इस बार बेहद अनोखे तरीके से अपना विरोध दर्ज कराया।
कई विधायक विधानसभा परिसर में बंदर की पोशाक पहनकर
बुधवार को कांग्रेस के कई विधायक विधानसभा परिसर में बंदर की पोशाक पहनकर पहुंचे, जिससे सरकार के खिलाफ उनका सांकेतिक संदेश चर्चा का विषय बन गया। इन विधायकों ने हाथों में तख्तियाँ लेकर ‘बंदर के हाथ में उस्तरा’ की टैगलाइन के साथ प्रदर्शन किया।
कांग्रेस विधायक दल ने आरोप लगाया कि प्रदेश की भाजपा सरकार महत्वपूर्ण विभागों और संवेदनशील मुद्दों को गलत हाथों में दे रही है, जिसके कारण जनता लगातार परेशान हो रही है। इसी संदेश को अधिक प्रभावी तरीके से सामने लाने के लिए यह प्रतीकात्मक प्रदर्शन किया गया।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इस विरोध का नेतृत्व किया। सिंघार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रदेश में शासन-प्रशासन की दशा बिगड़ चुकी है और सरकार अपनी जिम्मेदारियों को समझने में विफल रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियाँ आम जनता, किसानों, युवाओं और कर्मचारियों के हितों के खिलाफ हैं।
विधानसभा परिसर में अचानक बंदर की वेशभूषा में विधायकों को देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। कुछ देर के लिए परिसर में हलचल बढ़ गई, हालांकि सुरक्षा कर्मचारियों ने स्थिति को सुचारु रखा।
कांग्रेस का कहना है कि
कांग्रेस का कहना है कि जब तक सरकार जनता की समस्याओं पर ठोस कदम नहीं उठाती, तब तक उनका विरोध इसी तरह सत्र में जारी रहेगा। दूसरी ओर, भाजपा ने कांग्रेस की इस अनोखी शैली की आलोचना करते हुए कहा कि विपक्ष गंभीर मुद्दों को हास्यास्पद तरीके से प्रस्तुत कर रहा है, जो लोकतांत्रिक मर्यादाओं के अनुरूप नहीं है।