

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

TMC MLA Humayun Kabir suspended from party over Babri Masjid construction announcement
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने मुर्शिदाबाद जिले के भरतपुर से विधायक हुमायूं कबीर को गुरुवार को पार्टी से निलंबित कर दिया। कबीर ने हाल ही में जिले के बेलडांगा क्षेत्र में छह दिसंबर को बाबरी मस्जिद की आधारशिला रखने की घोषणा की थी, जिसके बाद राजनीतिक हलकों में हलचल बढ़ गई थी। टीएमसी ने इसे पार्टी अनुशासन का गंभीर उल्लंघन और सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वाला कदम बताया है।
टीएमसी का आरोप-“धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश”
राज्य के नगर मामले व शहरी विकास मंत्री और कोलकाता नगर निगम के मेयर फिरहाद हकीम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कबीर के निलंबन का ऐलान किया। उन्होंने कहा, "हुमायूं कबीर की गतिविधियों में धार्मिक जोश के साथ राजनीति की बू आ रही थी।""बाबरी मस्जिद का नाम लेकर उन्होंने 1992 की कड़वी यादों को ताज़ा करने की कोशिश की।”“उनकी घोषणा राज्य की सांप्रदायिक एकता को नुकसान पहुंचा सकती है।”हकीम ने यह भी दावा किया कि कबीर की इस पहल के पीछे भाजपा की साजिश है और उन्हें आगे कर विभाजनकारी राजनीति को बढ़ावा देने की कोशिश की जा रही है।
कबीर बोले- कल दूँगा इस्तीफा, 22 दिसंबर को लॉन्च करूंगा नई पार्टी
निलंबन की खबर मिलने के बाद हुमायूं कबीर को गुरुवार को बहारमपुर में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सभा से निकलते देखा गया। कबीर ने मीडिया से कहा,“मैं शुक्रवार को इस्तीफा दूंगा।”हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया कि वह टीएमसी से इस्तीफा देंगे, विधायक पद से, या दोनों से। उन्होंने यह भी दावा किया कि 22 दिसंबर को वह नई राजनीतिक पार्टी के गठन की घोषणा करेंगे।
पार्टी के भीतर पहले भी विवाद खड़े कर चुके हैं कबीर
हुमायूं कबीर बीते कुछ वर्षों में कई विवादित बयानों के कारण टीएमसी के लिए मुश्किलें पैदा करते रहे हैं। पार्टी नेतृत्व उनके रवैये से असंतुष्ट था, और बाबरी मस्जिद निर्माण की हालिया घोषणा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई का कारण बनी।