

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
.jpg&w=3840&q=75)
PM Modi pays tribute to martyred soldiers on the 24th anniversary of the Parliament terror attack
नई दिल्ली: संसद पर हुए आतंकी हमले की 24वीं बरसी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने 13 दिसंबर 2001 को देश की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर करने वाले सुरक्षाकर्मियों को याद करते हुए संसद परिसर में पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि संसद पर हमला भारत के लोकतंत्र पर सीधा प्रहार था, लेकिन हमारे वीर जवानों ने असाधारण साहस दिखाते हुए आतंकियों के नापाक इरादों को नाकाम कर दिया। उन्होंने कहा कि देश हमेशा अपने शहीदों के बलिदान का ऋणी रहेगा और उनकी कुर्बानी आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राज्यसभा के सभापति, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सहित कई केंद्रीय मंत्री, सांसद और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने शहीद जवानों को नमन करते हुए मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
गौरतलब है कि 13 दिसंबर 2001 को आतंकियों ने संसद भवन पर हमला किया था, जिसमें दिल्ली पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों सहित कुल 9 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए थे। इन जवानों की बहादुरी और सतर्कता के चलते संसद में मौजूद जनप्रतिनिधियों की जान बच सकी।
देशभर में इस दिन शहीदों की वीरता और बलिदान को याद किया जाता है। आम लोगों के साथ-साथ राजनीतिक नेताओं ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके अदम्य साहस को सलाम किया।