Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
A group of 35 elephants reached Sitapur Trampled standing crops destroyed two houses
सीतापुर। छत्तीसगढ़ के सीतापुर में इस वक्त 35 जंगली हाथियों का दल विचरण कर रहा है। इन जंगली हाथियों के दल ने क्षेत्रों के घरों और फसलों को काफी नुकसान पहुँचाया है। वहीं जंगल मे हाथियों की मौजूदगी देखते हुए वन अमला इन पर पैनी नजर रखे हुए है। साथ ही वन विभाग के अधिकारी लोगों को जंगल जाने और हाथियों से दूर रहने की अपील कर रहे है।
वनपरिक्षेत्र सीतापुर के जंगलों में 35 हाथियों के इस दल ने खेतों में खड़ी फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया। जिसके कारण इलाके के किसानों की चिंता बढ़ गई है। साथ ही दो घरों को भी हाथियों के झुंड ने तहस नहस कर दिया है। हाथियों का दल विचरण करते हुए ग्राम ललितपुर के बीजाटिहली पहाड़ में डटा हुआ है।