

Copyright © 2026 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
.jpg&w=3840&q=75)
Aadhya and Deva's BTS picture from the most awaited film Hombale Films' Salaar: Part 2 - Shauryaanga Parvam takes the internet by storm
Salaar Part 2: बिग स्क्रीन और ओटीटी दोनों प्लेटफॉर्म्स पर जबरदस्त सफलता हासिल करने के बाद होम्बाले फिल्म्स की सुपरहिट फिल्म सालार: पार्ट 1 – सीज़फायर के सीक्वल सालार: पार्ट 2 – शौर्यांग पर्वम को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। यह फिल्म इस समय देश की सबसे ज़्यादा चर्चित और बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शामिल हो चुकी है।
प्रशांत नील के निर्देशन में बनी सालार: पार्ट 1 – सीज़फायर ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर बड़े रिकॉर्ड बनाए, बल्कि अपनी दमदार कहानी और भव्य प्रस्तुति से दर्शकों के दिल भी जीत लिए। फिल्म ने दर्शकों को खनसार की रहस्यमयी और ताक़तवर दुनिया से रूबरू कराया, जहां दोस्ती, सत्ता और संघर्ष की एक गहरी कहानी देखने को मिली। फिल्म का अंत एक ज़बरदस्त क्लिफहैंगर पर हुआ, जिसने इसके सीक्वल को लेकर उत्सुकता और बढ़ा दी।
इसी बीच फिल्म में आध्या का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री श्रुति हासन ने प्रभास (देवा) के साथ एक मज़ेदार बिहाइंड-द-सीन (BTS) पल साझा किया, जिसने सोशल मीडिया पर खासा ध्यान खींचा। इस BTS तस्वीर को फिल्म के मेकर्स ने भी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया।
होम्बाले फिल्म्स द्वारा साझा की गई इस तस्वीर में प्रभास और श्रुति हासन मस्ती भरे अंदाज़ में नजर आ रहे हैं। तस्वीर के साथ दिया गया कैप्शन सालार: पार्ट 2 – शौर्यांग पर्वम को लेकर दर्शकों की जिज्ञासा को और बढ़ाने वाला रहा।
कैप्शन में लिखा गया—
“आध्या देवा को दिखा रही है कि #Salaar2 में उसके साथ क्या होता है!!
आपको क्या लगता है, क्या होगा?”
इस पोस्ट के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर सालार: पार्ट 2 – शौर्यांग पर्वम को लेकर चर्चाएं तेज़ हो गई हैं। यह BTS झलक इस बात का संकेत मानी जा रही है कि मेकर्स फिल्म के अगले भाग को लेकर धीरे-धीरे माहौल बना रहे हैं।
वहीं सालार: पार्ट 1 – सीज़फायर फिलहाल JioHotstar पर स्ट्रीम हो रही है और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी शानदार प्रदर्शन कर चुकी है। रिलीज़ के बाद यह फिल्म लंबे समय तक ओटीटी टॉप-10 में बनी रही, जो इसकी लोकप्रियता और दर्शकों की मजबूत पकड़ को दर्शाता है।
प्रभास, श्रुति हासन और पृथ्वीराज सुकुमारन जैसे दमदार कलाकारों से सजी सालार: पार्ट 1 – सीज़फायर ने अपनी हाई-ऑक्टेन एक्शन, मजबूत पटकथा और भव्य विज़ुअल्स के दम पर भारतीय सिनेमा में एक अलग पहचान बनाई। फिल्म की भारी सफलता ने इसके सीक्वल सालार: पार्ट 2 – शौर्यांग पर्वम को भारतीय सिनेमा की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शामिल कर दिया है।
अब दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं कि होम्बाले फिल्म्स इस महाकाव्य कहानी का अगला और भी ज़्यादा धमाकेदार अध्याय कब पेश करेगी।