

Copyright © 2026 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Arijit Singh retires from playback singing, a big shock to the industry and fans
मुंबई। बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री के सबसे लोकप्रिय गायकों में शुमार अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास लेने का ऐलान कर सभी को चौंका दिया है। जिस वक्त उनके गाने ‘गहरा हुआ’, ‘घर कब आओगे’ और ‘मातृभूमि’ चार्टबस्टर बने हुए हैं, उसी दौरान उनके इस फैसले ने फैंस और इंडस्ट्री को भावुक कर दिया है।
सोशल मीडिया पर किया बड़ा ऐलान
अरिजीत सिंह ने अपने प्राइवेट X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट और इंस्टाग्राम के जरिए यह जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि अब वह प्लेबैक वोकलिस्ट के तौर पर कोई नया प्रोजेक्ट साइन नहीं करेंगे। उन्होंने अपने पोस्ट में सभी फैंस का वर्षों तक मिले प्यार और समर्थन के लिए आभार भी जताया।
क्यों छोड़ी प्लेबैक सिंगिंग?
अरिजीत ने अपने ट्वीट में इस फैसले के पीछे की वजह भी बताई। उन्होंने लिखा कि इसके पीछे कोई एक कारण नहीं, बल्कि कई वजहें हैं। उन्होंने कहा, “मैं जल्दी बोर हो जाता हूं। इसलिए स्टेज पर एक ही गाने को अलग-अलग अरेंजमेंट में गाता हूं। अब मुझे कुछ अलग म्यूजिक करने की जरूरत महसूस हो रही है। साथ ही मैं नए सिंगर्स को उभरते देखना चाहता हूं और उनसे प्रेरणा लेना चाहता हूं।”
फैंस को लगा बड़ा झटका
संन्यास की घोषणा करते हुए अरिजीत ने लिखा, “आप सभी को नए साल की शुभकामनाएं। इतने सालों तक मिले प्यार के लिए धन्यवाद। मैं खुशी के साथ घोषणा करता हूं कि अब मैं प्लेबैक सिंगर के तौर पर कोई नया असाइनमेंट नहीं लूंगा। यह एक शानदार सफर रहा।”
इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस की भावनात्मक प्रतिक्रियाएं सामने आईं और कई लोग इस फैसले से निराश नजर आए।
म्यूजिक से दूरी नहीं बनाएंगे अरिजीत
अरिजीत सिंह ने साफ किया है कि वह म्यूजिक बनाना नहीं छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ पुराने कमिटमेंट्स अभी पूरे करने हैं, जिनके तहत इस साल कुछ गाने रिलीज हो सकते हैं। इसके अलावा वह लाइव शो, कॉन्सर्ट और इंडिपेंडेंट म्यूजिक प्रोडक्शन में सक्रिय रहेंगे।
‘मातृभूमि’ बना आखिरी प्लेबैक सॉन्ग
सलमान खान की फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ का गाना ‘मातृभूमि’ अरिजीत सिंह का आखिरी प्लेबैक सॉन्ग माना जा रहा है। फिलहाल उनके भविष्य के नए प्रोजेक्ट्स को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।