

Copyright © 2026 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
.jpg&w=3840&q=75)
Gratitude, faith and hard work: Rishabh Sahni shares the magical journey of 'Fighter' as it completes two years
मुंबई। बॉलीवुड फिल्म ‘फाइटर’ को रिलीज़ हुए दो साल पूरे हो चुके हैं। इस खास मौके पर फिल्म में अहम भूमिका निभाने वाले अभिनेता ऋषभ साहनी ने किसी बड़ी पार्टी या प्रमोशनल इवेंट के बजाय अपने दिल से जुड़ी भावनाओं के साथ इस सफर को याद किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर कर आभार, विश्वास और मेहनत की उस यात्रा को याद किया, जिसने उनकी ज़िंदगी की दिशा बदल दी।
ऋषभ साहनी की यह पोस्ट किसी करियर अपडेट या सेलिब्रेशन से ज्यादा उन लोगों को समर्पित थी, जो फिल्म इंडस्ट्री में “आउटसाइडर” होकर बड़े सपने देखते हैं। उन्होंने लिखा,
“ये कहानी शुक्रिया कहने और थोड़ी सी जादू पर भरोसा करने की है।”
यह संदेश हर उस व्यक्ति के लिए था, जिसे लगता है कि बड़े पर्दे तक पहुंचना नामुमकिन है।
पोस्ट में ऋषभ ने गुरु-शिष्य परंपरा का भी खास तौर पर जिक्र किया। भारतीय संस्कृति में गुरु को भगवान से ऊपर माने जाने की भावना को दर्शाते हुए उन्होंने फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद को अपना मार्गदर्शक बताया। ऋषभ ने लिखा,
“@s1danand, मेरे लिए आप वही इंसान रहे हैं।”
ऋषभ ने बताया कि जिस ऑडिशन कॉल को उन्होंने शुरुआत में एक आम मौका समझा था, वही उनकी ज़िंदगी का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। ऑडिशन के बाद सिद्धार्थ आनंद के साथ हुई लंबी बातचीत ने उन्हें ‘फाइटर’ में विलेन का रोल दिलाया, जो आगे चलकर उनका ब्रेकआउट मोमेंट बन गया।
इस सफर को याद करते हुए ऋषभ साहनी ने कहा कि ‘फाइटर’ ने उन्हें सिर्फ एक अभिनेता के तौर पर ही नहीं, बल्कि एक इंसान के तौर पर भी बहुत कुछ सिखाया। उन्होंने फिल्ममेकिंग को बेहद करीब से देखने, दबाव में शांत रहना और लीडरशिप की अहमियत को समझने जैसी बातों का जिक्र किया।
ऋषभ ने लिखा,
“उनके साथ काम करना और उन्हें अपना जादू करते देखना मेरे लिए एक बड़ा सीखने का मौका था। फिल्मों की समझ, लीडरशिप और सबसे मुश्किल हालात में भी खुद को संभालना—ये सब मैंने वहीं सीखा।”
इसके अलावा ऋषभ ने सुपरस्टार ऋतिक रोशन के साथ काम करने के अनुभव को भी खास बताया। उन्होंने कहा कि ऋतिक के साथ काम करके उन्हें असली स्टारडम, अनुशासन और प्रोफेशनलिज़्म की सही समझ मिली। साथ ही उन्होंने कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा का भी दिल से शुक्रिया अदा किया, जिनके शुरुआती भरोसे ने उन्हें खुद पर यकीन दिलाया।
ऋषभ साहनी की सबसे बड़ी खासियत उनकी सादगी और विनम्रता है। पर्दे पर भले ही उन्होंने दमदार विलेन की भूमिका निभाई हो, लेकिन असल जिंदगी में वह जमीन से जुड़े, सोचने-समझने वाले और दूसरों को प्रेरित करने वाले इंसान नजर आते हैं। अपने जैसे सपने देखने वालों के लिए उनका साफ संदेश है—
“पूरी ताकत से आगे बढ़ो, बिना खुद पर शक किए। अगर यकीन है, तो कुछ भी मुमकिन है।”
‘फाइटर’ के दो साल पूरे होने पर किया गया यह पोस्ट सिर्फ एक फिल्म की सालगिरह नहीं, बल्कि आभार, मेहनत और सही मार्गदर्शन की सच्ची कहानी है। ऋषभ साहनी का यह संदेश याद दिलाता है कि अगर विश्वास मजबूत हो, मेहनत लगातार हो और सही गुरु का साथ मिले, तो सपने एक दिन बड़े पर्दे पर जरूर साकार होते हैं।