CG News: Abrar Khan, the accused of blackmailing after befriending on Facebook, has been arrested
रायपुर। बोधघाट थाना क्षेत्र में फेसबुक के जरिए पीड़िता को अपने जाल में फंसाकर 1 लाख 56,000 हजार रुपए ऐंठने के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
बता दें कि, पीड़िता ने बोधघाट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कोटपाड़ निवासी 31 वर्षीय अबरार खान ने मार्च 2025 के प्रथम सप्ताह में फेसबुक पर उससे दोस्ती की। वह लगातार फोन पर बातचीत करता रहा और बातचीत को रिकॉर्ड कर लिया। इसके बाद उसने इन रिकॉर्डिंग को पीड़िता के परिवार और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करने की धमकी दी और पीड़िता को ब्लैकमेल कर 1 लाख 56,000 हजार रुपए ऐंठने के लिए मजबूर किया और लगातार उसे परेशान करता रहा।
पीड़िता की रिपोर्ट के आधार पर बोधघाट थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। थाना प्रभारी लीलाधर राठौर के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने आरोपी अबरार खान जो कि कोटपाड़, जगदलपुर में मस्जिद के पीछे रहता है, को पूछताछ के लिए उसके घर से हिरासत में लिया। उसके द्वारा अपना जुर्म कबूल करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media