CG News ACB takes major action in Korba district Corrupt ASI arrested red handed while taking a bribe of Rs 10000
रायपुर। छत्तीसगढ़ में एसीबी की टीम एक्शन मोड़ में है, और लगातार घूसखोरों पर कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में आज कोरबा जिले में एसीबी ने कार्रवाई कर रिश्वत लेते सहायक उप निरीक्षक को गिरफ्तार किया है। एसीबी की टीम ने ASI को थाने के अंदर पीड़ित से 10 हजार की नगदी लेते रंगे हाथ पकड़ा है।
जानकारी के अनुसार, प्रार्थी पंचराम चौहान निवासी केसला जिला कोरबा द्वारा एसीबी बिलासपुर में यह लिखित शिकायत की गई थी कि, उसके पास एक बोलेरो वाहन है। कुछ दिन पहले हरदीबाजार थाना जिला कोरबा में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक मनोज मिश्रा रात करीब 1 बजे उनके केसला गांव स्थित घर पर आया था और बोला कि, तुम्हारी बोलेरो गाड़ी से डीजल चोरी का कार्य होता है।
गाड़ी को थाने ले चलो जिस पर वह गाड़ी को लेकर थाने के लिए निकला था, जो बीच रास्ते में मनोज मिश्रा द्वारा गाड़ी को कार्यवाही से बचाने के एवज में 50000 रुपए की मांग की गई। प्रार्थी द्वारा उतना पैसा देने की क्षमता न होना बोलने पर अनावेदक द्वारा गाड़ी को अपने पास रखवा लिया गया। दूसरे दिन सुबह अनावेदक द्वारा प्रार्थी के वाहन को वापस कर दिया गया और यह कहा गया कि, पैसे की व्यवस्था जल्द कर लेना।
प्रार्थी अनावेदक को रिश्वती रकम नहीं देना चाहता था बल्कि रिश्वत लेते हुए अनावेदक को पकड़वाना चाहता था जिस पर शिकायत का सत्यापन कराने पर शिकायत सही पाए जाने से अनावेदक को पकड़ने की योजना एसीबी द्वारा बनाई गई।
आज प्रार्थी को अनावेदक सहायक उप निरीक्षक मनोज मिश्रा के पास मांगी गई रिश्वती रकम में से व्यवस्था हुई राशि 10000 रूपये को देने के लिए भेजा गया। थाना कोतवाली के परिसर में प्रार्थी से रिश्वती रकम 10000 रूपये को लेते हुए मनोज मिश्रा को एसीबी की टीम द्वारा रिश्वती रकम सहित पकड़ा गया। एसीबी की टीम ने सहायक उप निरीक्षक के विरुद्ध धारा 7 पीसी एक्ट 1988 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media