

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

CG News: Shivprakash will hold meetings of officials and public representatives on April 9
रायपुर। 9 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री शिवप्रकाश प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन के साथ कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में बैठक करेंगे। इस बैठक में भाजपा के पदाधिकारियों के साथ-साथ नगरीय निकायों के महापौर, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा विभिन्न निगमों एवं आयोगों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
भाजपा प्रदेश महामंत्री जगदीश (रामू) रोहरा ने बताया कि, शिवप्रकाश 9 अप्रैल को सुबह 9:30 से 10:30 बजे तक महामंत्रीगणों के साथ बैठक करेंगे। इसके तुरंत बाद सुबह 10:30 से दोपहर 12:30 बजे तक निगमों, बोर्डों और आयोगों के अध्यक्षों और उपाध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे। दोपहर 12:30 से 1:30 बजे तक शिवप्रकाश भाजपा के सभी मोर्चों के प्रदेश अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे। दोपहर 3:00 से 4:30 बजे तक वे नगरीय निकायों के महापौर और अध्यक्षों के साथ-साथ जिला पंचायतों के अध्यक्षों और उपाध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे।