

Copyright © 2026 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Accident News: Horrific road accident on Malegaon-Manmad road in Maharashtra, four dead and more than 20 injured
मालेगांव। महाराष्ट्र के मालेगांव-मनमाड रोड पर सोमवार तड़के करीब तीन बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ। पुणे से आ रही एक ट्रैवल्स बस और पिकअप वाहन के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हुए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप वाहन सीधे बस में घुस गया, जिससे बस में सवार यात्री सीटों के बीच फंस गए और कुछ नीचे गिर पड़े।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कर इलाज जारी
सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय नागरिक मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद बस में फंसे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। सभी घायलों को मालेगांव के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
यातायात प्रभावित और जांच शुरू
हादसे के बाद कुछ समय के लिए मालेगांव-मनमाड रोड पर यातायात प्रभावित रहा। पुलिस ने दुर्घटनास्थल का पंचनामा किया और दोनों वाहनों को सड़क से हटवाया। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार या झपकी आने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस हादसे के वास्तविक कारण का पता लगाने में जुटी है।